थाना रोड का रवि निकला चोरी के सोना का खरीदार

थाना रोड का रवि निकला चोरी के सोना का खरीदार खगड़िया सदर थाना रोड स्थित ज्वलेर्स की दुकान में ट्रेन में चोरी के सामान की सप्लाई का खुलासा शातिर की निशानदेही पर लूट के सामान का खरीदार हुआ थाना रोड स्थित दुकान से गिरफ्तार 18 हजार रुपये में सोने की चेन व मोबाइल खरीदा था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:59 PM

थाना रोड का रवि निकला चोरी के सोना का खरीदार खगड़िया सदर थाना रोड स्थित ज्वलेर्स की दुकान में ट्रेन में चोरी के सामान की सप्लाई का खुलासा शातिर की निशानदेही पर लूट के सामान का खरीदार हुआ थाना रोड स्थित दुकान से गिरफ्तार 18 हजार रुपये में सोने की चेन व मोबाइल खरीदा था ज्वेलर्स दुकान चलाने वाला रवि घंटे भर के अंदर गला दिया चोरी का सोने की चेन, मोबाइल की भी होती थी खरीदारीरेल पुलिस की गिरफ्त में आये ट्रेनों में हो रही चोरी की घटनाओं पर से उठाया परदाबरौनी से कटिहार के बीच दिन दहाड़े एक्सप्रेस ट्रेनों को बनाते थे मुख्य निशाना ट्रेनों में रिजर्वेशन व एसी बोगी में सफर करने वाली महिलाएं बनती थी सॉफ्ट टारगेट खगडि़या का लालो सहनी चला रहा ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की चोरी का गैंग गैंग में शामिल सरगना सहित चार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये रेल पुलिस कर रही छापेमारी 25 अक्तूबर को गुवाहाटी जा रही स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी में सामान लेकर फरार होने की घटना में शामिल एक शातिर बदमाश सहित चोरी का सामान खरीद कर खपाने वाले ज्वेलर्स दुकान के मालिक रवि को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में शामिल चार अन्य बदमाशाें की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. प्रतिनिधि, खगड़ियाथाना रोड में ज्वेलर्स दुकान चलाने वाला रवि कुमार ही ट्रेनों में यात्रियों की चोरी गये सामान का मुख्य खरीदार निकला. 25 अक्तूबर को गुवाहाटी जा रही एसी बोगी में सवार दो अलग अलग महिलाओं के सामान की चोरी में शामिल एक बदमाश दाननगर निवासी सुमित उर्फ राजधानिया को धर दबोचा है. जिसकी निशानदेही पर चोरी के मोबाइल के साथ रवि को रेल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पूछताछ में दोनों शातिर ने पुलिस के समक्ष ट्रेन में हो रही चोरी से लेकर माल खपाने तक की पूरी कहानी पर से परदा हटाया है. बताया जाता है कि सामान चोरी का शिकार हुई यात्रियों में एक पुलिस अधिकारी की बहन भी हैं. इधर, रेल एसपी जितेन्द्र मिश्र ने मानसी, खगड़िया, महेशखूंट रेल थानाध्यक्षों की स्पेशल टीम गठित किये थे. टीम ने पूरे गिरोह का परदाफाश करते हुए एक शातिर को धर दबोचा. बाकी बचे चार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस छापेमारी कर रही है. रेल एसपी इसे बड़ी कामयाबी मानते हुए मानसी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, खगड़िया रेल थानाध्यक्ष शरत कुमार, महेशखूंट रेल थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह को पुरस्कृत करने का एलान किया है. घंटे भर गला देता था चोरी का सोना खगड़िया के लालो सहनी गिरोह द्वारा संचालित गिरोह द्वारा चोरी का सोना सहित अन्य सामान थाना रोड स्थित ज्वेलर्स दुकान में खपाने के खुलासा में कई अहम जानकारी रेल पुलिस के हाथ लगी हैं. जिसमंे ट्रेनों मंे चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ साथ सप्लाई व खपाने की पूरी कहानी शामिल है. बताया जाता है कि चोरी के सामान दो घंटे अंदर थाना रोड स्थित इस दुकान में देने पांच बदमाश पहुंचे थे. जिसे घंटे भर के अंदर गला दिया था. चोरी के सामान में 25 प्रतिशत की कटौती कर सोना खरीदा जाता था. महेशखूंट रेल थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में चोरी का सामान खरीदने वाले रवि ने बताया कि वह आठ ग्राम सोने की चेन व एक मोबाइल के एवज 18 हजार रुपये गिरोह के सदस्यों से खरीदा था. सोना तो गल गया, लेकिन चोरी का मोबाइल इस ज्वेलर्स दुकान से रेल पुलिस ने बरामद किया है. खगडि़या का लालो सहनी गिरोह कर रहा ट्रेनों में चोरी इन दिनों ट्रेनों में चोरी की घटनाओं से यात्रियों की परेशानी बढ़ने के साथ साथ रेल पुलिस भी परेशान हो गयी थी. बीते 25 अक्तूबर को तो इस गिरोह ने गलत जगह हाथ डाल दिया. बीते 25 अक्तूबर को खगड़िया में गुवाहाटी जा रही स्पेशल ट्रेन की दो अलग अलग एसी बोगियों सवार हुए गिरोह के पांच सदस्यों ने दो महिलाओं का पर्स चोरी कर ट्रेन से छलांग लगा दी थी. पांचाें शातिर खगड़िया रेलवे स्टेशन पर दो अलग अलग एसी बोगियों में सवार हुए थे. गौछारी रेलवे स्टेशन के समीप दो महिलाआें का पर्स लेकर फरार हो गये. लूट का शिकार हुई यात्रियों में एक पुलिस अधिकारी की बहन बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version