खाद्यान्न वितरण में धांधली का आरोप
खाद्यान्न वितरण में धांधली का आरोपलाभुकों ने एसडीओ को आवेदन देकर की शिकायतफोटो है 6 मेंकैप्सन-खाद्यान्न कूपन प्रतिनिधि, खगड़ियाअलौली प्रखंड के हथवन गांव के सत्तघट्टा डीलर के विरुद्ध ग्रामीणों ने आवेदन देकर एसडीओ से शिकायत की है. अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार शैव को आवेदन देकर बताया कि डीलर द्वारा साल में छह माह ही अनाज […]
खाद्यान्न वितरण में धांधली का आरोपलाभुकों ने एसडीओ को आवेदन देकर की शिकायतफोटो है 6 मेंकैप्सन-खाद्यान्न कूपन प्रतिनिधि, खगड़ियाअलौली प्रखंड के हथवन गांव के सत्तघट्टा डीलर के विरुद्ध ग्रामीणों ने आवेदन देकर एसडीओ से शिकायत की है. अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार शैव को आवेदन देकर बताया कि डीलर द्वारा साल में छह माह ही अनाज दिया जाता है. ग्रामीणों ने एसडीओ को बताया कि कभी दिया जाता है तो रेट अधिक लिया जाता है व वेट भी कम दिया जाता है. इस संबंध में जन वितरण विक्रेता सियंता देवी के पति राम सागर यादव ने बताया कि कुछ लोग हमें राजनीति के तहत बदनाम करना चाहते हैं. हमारी अनुज्ञप्ति रद्द करवाने की साजिश करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि वे नियमित रूप से खाद्यान्न का उठाव कर उचित दर पर लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण करते हैं. आरोप में कहीं से भी सच्चाई नहीं है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार शैव ने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिली है. आवेदन पर गंभीरता पूर्वक स्थलीय जांच की जायेगी. शिकायत सत्य पाये जाने पर कार्रवाई होगी.