डेंगू : रात में भी की जा रही है सफाई
डेंगू : रात में भी की जा रही है सफाई प्रभात इम्पैक्टफॉगिंग मशीन का हो रहा है इस्तेमालफोटो 1 मेंकैप्सन: फॉगिंग मशीन का उपयोग करते कर्मीप्रतिनिधि, गोगरीडेंगू के कहर से जहां गोगरी के शहर से लेकर गांव तक के लोग प्रभावित हो रहे हैं. वहीं प्रभात खबर में छपी खबर के बाद नगर प्रशासन ने […]
डेंगू : रात में भी की जा रही है सफाई प्रभात इम्पैक्टफॉगिंग मशीन का हो रहा है इस्तेमालफोटो 1 मेंकैप्सन: फॉगिंग मशीन का उपयोग करते कर्मीप्रतिनिधि, गोगरीडेंगू के कहर से जहां गोगरी के शहर से लेकर गांव तक के लोग प्रभावित हो रहे हैं. वहीं प्रभात खबर में छपी खबर के बाद नगर प्रशासन ने सफाई अभियान शुरू किया है. वैसे तो दिन में एक बार सफाई कर्मी द्वारा सफाई की जाती थी, वह भी सिर्फ मुख्य मार्ग तक ही सीमित होकर रह जाता था. पर, अब नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में कर्मी रात तक सफाई अभियान में लगे रहते हैं. पहले कम कर्मियों से कार्य लिया जाता था, लेकिन डेंगू के कहर के कारण कर्मियों को भी बढ़ाया गया है. फॉगिंग मशीन से भी नगर क्षेत्र में धुआं उड़ाया जा रहा है. इससे डेंगू का कहर कुछ कम होने की संभावना है. नपं की ओर से दो नयी फोगिंग मशीन लगायी गयी है. इनसे शाम के समय शहर के मुख्य मार्ग के अलावा गली मुहल्लों में भी धुआं का छिड़काव किया जा रहा है.कहते हैं टैक्स दारोगानगर पंचायत के टैक्स दारोगा गोपीनाथ पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी के हवाले से बताया कि पहले लगभग एक दर्जन सफाई कर्मी कार्य करते थे, लेकिन अब सफाई कर्मियों की संख्या में दोगुने से ज्यादा बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. समय के मुताबिक और कर्मियों को बढ़ाने की आवश्यता होगी, तो बढायी जायेगी.