दीपावली को ले बढ़ी चाइनीज बल्ब की मांग

दीपावली को ले बढ़ी चाइनीज बल्ब की मांग फोटो 11 मेंकैप्सन: चाइनीज बल्ब की हो रही बिक्री.प्रतिनिधि, खगड़ियादीपावली को लेकर शहर के विभिन्न मार्गों की सड़कों पर भीड़ दिखने लगी है. दीपावली पर्व के नजदीक आते ही सागरमल चौक स्थित पटाखों की दुकानें सजने लगी है. वहीं बाजार में चाइनीज बल्बों की मांग बढ़ गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 9:56 PM

दीपावली को ले बढ़ी चाइनीज बल्ब की मांग फोटो 11 मेंकैप्सन: चाइनीज बल्ब की हो रही बिक्री.प्रतिनिधि, खगड़ियादीपावली को लेकर शहर के विभिन्न मार्गों की सड़कों पर भीड़ दिखने लगी है. दीपावली पर्व के नजदीक आते ही सागरमल चौक स्थित पटाखों की दुकानें सजने लगी है. वहीं बाजार में चाइनीज बल्बों की मांग बढ़ गयी है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में इस वर्ष चाइनीज बल्ब, झालर, इलेक्ट्रिक दीये अधिकतर देखे जा रहे हैं. दुकानदार सुमन कुमार, अमित कुमार, प्रभाकर कुमार ने बताया कि लोग चाइनीज पटाखे व चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की खूबसूरती के ओर आकर्षित हो रहे हैं. स्थानीय पवन कुमार, राहुल शर्मा ने बताया कि चाइनीज पटाखे धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. इसकी चकाचौंध व रंग बिरंगी रोशनी बच्चों को आकर्षित करती है. कम दाम में मिलने वाले चाइनीज पटाखों से जान माल को हमेशा खतरा रहता है, जो खुशी के पर्व को गमगीन बना देता है. उन्होंने कहा कि ऐसे पटाखों से लोगों को परहेज करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version