आठ नवंबर का सबको बेसब्री से इंतजार
आठ नवंबर का सबको बेसब्री से इंतजार वोट में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी से आधी आबादी का कद बढ़ा पुरुष प्रधान लोकतंत्र में महिलाओं की बढ़ती ताकत से विभिन्न दलों में बेचैनी इस बार किसके सिर सजेगा ताज, किसकी जमानत होगी जब्त, आठ को खुलेगा राज बाजार में चर्चा का बाजार गरम, सब कर रहे […]
आठ नवंबर का सबको बेसब्री से इंतजार वोट में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी से आधी आबादी का कद बढ़ा पुरुष प्रधान लोकतंत्र में महिलाओं की बढ़ती ताकत से विभिन्न दलों में बेचैनी इस बार किसके सिर सजेगा ताज, किसकी जमानत होगी जब्त, आठ को खुलेगा राज बाजार में चर्चा का बाजार गरम, सब कर रहे जीत का दावा प्रतिनिधि, खगड़ियाप्रधानमंत्री ने भी कहा है कि इस बार बिहार में दो दीपावली मनेगी. सो जनता भी आठ नवंबर का बेसब्री से इंतजार कर रही है. इस बार महिलाओं की बढ़ी भागीदारी ने सभी दलाें की बेचैनी बढ़ा दी है. खगड़िया में रिकार्ड तोड़ मतदान के पीछे महिलाओं का ही मुख्य योगदान है. इस बार जिले में 302411 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 308390 महिलाएं मतदान करके पुरुषों को पछाड़ने में सफल रही हैं. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विधायक की कुरसी किसे मिलेगी, इसको लेकर चुनाव के बाद से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिले वासी आठ नवंबर को होने वाले मतगणना पर नजरे जमाये हुए हैं. किस विधानसभा क्षेत्र का सेहरा किसके सिर पर सजेगा. हालांकि प्रत्याशी सहित उनके समर्थक अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. फिलहाल चारों विधानसभा क्षेत्र में अटकलों का बाजार गरम है. पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह तैयार मतगणना के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी. मतगणना हॉल से वेब कास्टिंग के साथ-साथ वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि इससे मतगणना कर्मी सहित प्रत्याशियों के समर्थकों पर नजर रखी जा सके. किस विधानसभा में कितना मतदानविस क्षेत्र कुल मतदाता पुरुष मतदान महिला मतदान कुल मतदान अलौली 2,28,838 62,477 73,862 1,36,339खगडि़या 2,35,865 71,047 67,625 1,38,672बेलदौर 2,81,997 81,676 85,166 1,66,842परबत्ता 2,85,408 87,211 81,737 1,68,948कुल मतदाता – 10,32,108 कुल मतदान – 6,10,801 मतदान का प्रतिशत – 61.08 कुल पुरुष मतदाता : 549486 कुल मतदान : 302411कुल महिला मतदाता : 482598कुल मतदान : 308390