ट्रेन में खेल : आम यात्री की चोरी पर नहीं जागती पुलिस
ट्रेन में खेल : आम यात्री की चोरी पर नहीं जागती पुलिस पुलिस वाले या उनके परिजनों के सामान की चोरी पर ही खुलती है रेल पुलिस की नींद सनहा या प्राथमिकी तक सिमटी आम आदमी की फरियाद, फाइलों में तोड़ रही दम25 अक्तूबर को डीआइजी रैंक के अधिकारी की बहन का हुआ था सामान […]
ट्रेन में खेल : आम यात्री की चोरी पर नहीं जागती पुलिस पुलिस वाले या उनके परिजनों के सामान की चोरी पर ही खुलती है रेल पुलिस की नींद सनहा या प्राथमिकी तक सिमटी आम आदमी की फरियाद, फाइलों में तोड़ रही दम25 अक्तूबर को डीआइजी रैंक के अधिकारी की बहन का हुआ था सामान चोरी 30 अक्तूबर को चोरी का सामान सहित युवक व खरीदने वाला गिरफ्तार खगड़िया में सवार लालो सहनी गिरोह के पांच शातिर ने दिया घटना को अंजाम ट्रेनाें में आम यात्रियों की हो रही चोरी की अधिकांश घटना में पुलिस के हाथ खाली पर्व के मौसम में ट्रेनों में सामान चोरी की घटनाआें में बढ़ोत्तरी की आशंका रेल पुलिस का दावा, ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोहों की हो गयी पहचान जल्द दबोचे जायेंगे सरगना सहित शातिर चोर, ट्रेनों में रेल पुलिस मुस्तैद ———————–ट्रेनाें में चोरी की घटना पर अंकुश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. अभी हाल ही में गुवाहाटी जा रही एसी बोगी में हुई चोरी में खगड़िया के लालो सहनी गिरोह का नाम सामने आया है. जल्द ही इस कुकृत्य में शामिल सारे बदमाश सलाखाें के पीछे होंगे. ट्रेनों में गश्ती बढ़ा दी गयी है. हर स्थिति से निबटने के लिए रेल पुलिस पूरी तरह तैयार है. – जितेन्द्र मिश्र, रेल एसपी, कटिहार —————खगड़िया. इसे संयोग कहेंगे या कुछ और कि जब किसी बड़े अधिकारी या उनके परिजन के साथ ट्रेनों में चोरी की घटना होती है, तो रेल पुलिस मामले का खुलासा करने में कामयाब हो जाती है लेकिन आम आदमी के मामले में रेल पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं. विभिन्न रेल थानाें में दर्ज सनहा या चोरी की घटनाआें की वर्तमान स्थिति से तो यही जाहिर होता है. स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सनहा या ज्यादा से ज्यादा प्राथमिकी तक ही आम आदमी की फरियाद सिमट कर रह जाती है. ताजा प्रकरण पर गौर डाले तो बीते दिनों महेशखूंट रेल थाना अन्तर्गत गौछारी रेलवे स्टेशन के समीप डीआईजी रैंक के एक अधिकारी की बहन के सामान चोरी मामले मंे रेल पुलिस ने तीन दिनांे के अंदर सामान बरामद कर लिया. साथ ही दो लोगांे को दबोचने मंे भी कामयाब रही. लेकिन इससे पहले आम आदमी के साथ ट्रेनांे मंे हुई अधिकांश चोरी की घटनाआंे मंे पुलिस के हाथ खाली हैं. ————————* चोरी की घटनाओं से यात्रियों की नींद हराम हाल के दिनों मंे ट्रेनांे मंे बढ़ी चोरी की घटनाओं ने यात्रियों की नींद हराम कर दी है. सबसे ज्यादा परेशानी बरौनी से लेकर कटिहार रेल खंड और इधर सहरसा रेलखंड के बीच है. जरा सा आंख लगा नहीं कि यात्रियों की गाढ़ी कमाई गायब हो जाती है. थक हार कर रेल थाना पहुंचने पर थोड़ी बहुत दुत्कार के बाद आखिरकार सनहा दर्ज कर रेल पुलिस कर्तव्य से पल्ला झाड़ लेती है. लेकिन पुलिस या प्रशासन के अधिकारियों या उनके परिजनों के साथ हुए ऐसे ही मामले मंे पुलिस पूरी तत्परता से तलाश में जुट जाती है. इससे आम यात्रियों मंे रोष के साथ साथ रेल पुलिस की कारगुजारी की भी पोल खुल रही है.—————-खिरयाही के समीप चोरी के सामान की सप्लाई बताया जाता है कि सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच मंे होने वाली चोरी के मोबाइल की सप्लाई सहरसा के खिरयाही मोहल्ले (रेड लाइट एरिया) के समीप स्थित एक दुकान मंे की जाती है. चोरी के मोबाइल के बाजार के रेट का आधा रेट यहां पर दिया जाता है. जिसमंे से आधा-आधा दुकानदार व चोर गिरोह के सदस्यों का हिस्सा होता है. इस काम मंे लगभग तीन दर्जन शातिर चोर शामिल हैं. जिसमें महिलाएं व बच्चे के भी शामिल होने की सूचना है. इतना ही नहीं चोर गिरोह के सदस्य बजाप्ता टिकट लेकर ट्रेन मंे सवार होते हैं. कभी कभी तो बरौनी से नजर रखते हुए मानसी के आगे सहरसा लाइन मंे ट्रेनों मंे चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. ———————–पर्व के मौसम मंे बढ़ेगी चोरी की वारदात दीपावली व छठ के मौसम मंे ट्रेनांे मंे चोरी व नशाखुरानी गिरोह का प्रकोप बढ़ने की आशंका है. कारण इस मौसम मंे परदेश से कमा कर बड़ी संख्या मंे लोग घर लौटते हैं. साथ ही रात के समय सवारी गाड़ी मंे यात्रा करने के दौरान विशेष सावधानी की जरूरत है. वरना आपकी गाढ़ी कमाई पल भी मंे लूट सकती है.