अराधना से मिलती है मन की शांति : वष्णिु महाराज
अराधना से मिलती है मन की शांति : विष्णु महाराज फोटो है 12 मेंकैप्सन- प्रवचन करते संत. खगड़िया. ईश्वर की अराधना से ही मन को शांति मिलती हैं. उक्त बातें श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पांचवें दिन अड्डा घाट स्थित सूर्य मंदिर के परिसर में अयोध्या से आये प्रवचनकर्ता श्री विष्णु महाराज जी ने उपस्थित […]
अराधना से मिलती है मन की शांति : विष्णु महाराज फोटो है 12 मेंकैप्सन- प्रवचन करते संत. खगड़िया. ईश्वर की अराधना से ही मन को शांति मिलती हैं. उक्त बातें श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पांचवें दिन अड्डा घाट स्थित सूर्य मंदिर के परिसर में अयोध्या से आये प्रवचनकर्ता श्री विष्णु महाराज जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहीं. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की लत की शिकार हो रही है. इससे घर परिवार के अन्य सदस्यों का जीना दूभर हो जाता है. उन्होंने कहा कि शराब का सेवन करने वाली युवा पीढ़ी तन मन व धन से कंगाल हो रही है. श्रीमदभागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के सक्रिय सदस्य अरुण कुमार मुंशी, हरि सिंह, चुन्नू, मुन्ना कुमार, संजय कुमार आदि ने बताया कि प्रवचन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. प्रवचन सात नवंबर तक चलेगा. दूर दराज ग्रामीण इलाके के भक्तगण प्रवचन में कथा सुनने पहुंच रहे हैं.