पत्रकार पर हमले की निंदा, कार्रवाई की मांग
पत्रकार पर हमले की निंदा, कार्रवाई की मांग खगड़िया. दैनिक अखबार के पत्रकार रवि शंकर पर बीती रात अपराधियों द्वारा किये गये जानलेवा हमला की निंदा पत्रकारों व जिले के बुद्धिजीवियों ने की है. पत्रकार रवि बीती रात खगड़िया से चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव घर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच 31 पर […]
पत्रकार पर हमले की निंदा, कार्रवाई की मांग खगड़िया. दैनिक अखबार के पत्रकार रवि शंकर पर बीती रात अपराधियों द्वारा किये गये जानलेवा हमला की निंदा पत्रकारों व जिले के बुद्धिजीवियों ने की है. पत्रकार रवि बीती रात खगड़िया से चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव घर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच 31 पर महेशपुर चौक से पहले बाबू बगीचा के समीप अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. पत्रकार के साथ लूटपाट कर मारपीट की गयी. पत्रकार राजकिशोर सिंह, विनय कुमार, अटल कुमार प्रवीण, सूर्य नारायण भारती, मनोज कुमार, शशि कांत, धीरज सिंह, सदय कुमार, रणवीर, अमित सिंह, जेएन सिंह, सुधीर कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अरुण वर्मा, डॉ प्रेम कुमार, डॉ एच प्रसाद, सुभाष चंद्र जोशी आदि लोगों ने हमले की निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है.