डायन बता कर मां-बेटी को पीटा
गोगरी : थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में डायन बता कर एक महिला को पीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. बीच बचाव करने गयी बेटी को भी दबंग युवक ने पीट डाला. रामपुर गांव में मो सज्जाद ने पड़ोस की मो रशीद की पत्नी को डायन बता कर पीटना शुरू कर दिया. मां को पिटते देख बेटी मुस्तरी खातून मां को बचाने गयी,
तो उसे भी उक्त युवक ने पीटना शुरू कर दिया. महिला की चीख पर पड़ोस के ग्रामीण जमा हो गये. ग्रामीणों को इकट्ठा होता देख आरोपी युवक भाग गया. ग्रामीणों की मदद से मां-बेटी को गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया. इस संदर्भ में गोगरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोगरी थाना के एसआइ अरविंद कुमार सहनी मामले की छानबीन कर रहे हैं. ®