जीप पलटने से आधा दर्जन लोग घायल
महेशखूंट : थाना क्षेत्र के खाड़ोधार के समीप शुक्रवार की दोपहर जीप पलटने से आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. लछमीनियां से महेशखूंट की ओर आ रही एक जीप के चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण जीप खाड़ोधार में पलटी खाते हुए डूब गयी. इस दौरान जीप पर सवार आधे दर्जन से […]
महेशखूंट : थाना क्षेत्र के खाड़ोधार के समीप शुक्रवार की दोपहर जीप पलटने से आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. लछमीनियां से महेशखूंट की ओर आ रही एक जीप के चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण जीप खाड़ोधार में पलटी खाते हुए डूब गयी.
इस दौरान जीप पर सवार आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को धार से बाहर निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक में भरती कराया गया.
घायल रब्बीबाड़ी निवासी ओमप्रकाश यादव, फुलो मुनि, सुधीर कुमार, पौरा के रंजीत कुमार, लछमीनियां की रूना देवी, वदिया निवासी शंभु दास को स्थानीय क्विनीक में भरती कराया गया. लोगों ने बताया कि जीप पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. चालक द्वारा सवारी को जीप के बोनट व छत पर बैठाया गया था. इसी कारण दुर्घटना हुई और जीप पलटी मारते हुए गड्ढे में गिर गयी.