प्रवेश पत्र नहीं दिये जाने के विरोध में छात्रों ने दिया धरना

प्रवेश पत्र नहीं दिये जाने के विरोध में छात्रों ने दिया धरना फोटो है 15 में कैप्सन- धरना पर बैठे छात्र व छात्राएं.प्रतिनिधि, चौथम. राष्ट्रीय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा से वंचित रह गये मध्य विद्यालय कैथी के छात्र व छात्राओं ने शुक्रवार को बीआरसी के समक्ष धरना दिया. परीक्षा से वंचित आक्रोशित छात्र-छात्राएं विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 9:45 PM

प्रवेश पत्र नहीं दिये जाने के विरोध में छात्रों ने दिया धरना फोटो है 15 में कैप्सन- धरना पर बैठे छात्र व छात्राएं.प्रतिनिधि, चौथम. राष्ट्रीय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा से वंचित रह गये मध्य विद्यालय कैथी के छात्र व छात्राओं ने शुक्रवार को बीआरसी के समक्ष धरना दिया. परीक्षा से वंचित आक्रोशित छात्र-छात्राएं विभाग के लापरवाही के खिलाफ नारे लगा रहे थे. आक्रोशित छात्र व छात्रा ने घंटो बीआरसी के काम काज को ठप कर दिया. धरना की सूचना मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामकुमार सिंह ने धरनास्थल पर पहुंच कर स्कूली बच्चों से विभागीय लापरवाही का हवाला देते हुए समझा बुझा कर शांत किया. विदित हो कि राष्ट्रीय सह मेधा छात्र प्रति परीक्षा के लिए उक्त विद्यालय के 37 छात्र व छात्राओं ने फॉर्म भरा था. लेकिन शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था के कारण विद्यालय के छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिला. परीक्षा 9 नवंबर को होगी.

Next Article

Exit mobile version