बच्चों को दे रहे वाल आर्ट्स का प्रशक्षिण

बच्चों को दे रहे वाल आर्ट्स का प्रशिक्षण जिले के बच्चों को नि: शुल्क दिया जा रहा प्रशिक्षण 13 से 27 नवंबर तक चलेगा चित्रकला प्रशिक्षण पहुंच चुके हैं जापानी चित्रकार, की जा रही है फेस्टिवल की तैयारी फोटो है 5 मेंकैप्सन- प्रशिक्षण प्राप्त करते स्कूली बच्चे. खगड़िया. 13 से 27 नवंबर तक वाल आर्ट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 10:17 PM

बच्चों को दे रहे वाल आर्ट्स का प्रशिक्षण जिले के बच्चों को नि: शुल्क दिया जा रहा प्रशिक्षण 13 से 27 नवंबर तक चलेगा चित्रकला प्रशिक्षण पहुंच चुके हैं जापानी चित्रकार, की जा रही है फेस्टिवल की तैयारी फोटो है 5 मेंकैप्सन- प्रशिक्षण प्राप्त करते स्कूली बच्चे. खगड़िया. 13 से 27 नवंबर तक वाल आर्ट्स फेस्टिवल 2015 का आयोजन पहली बार खगड़िया में किया जा रहा है. फेस्टिवल की तैयारी को लेकर स्कूली बच्चे को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जापान से आये चित्रकार सह वाल आर्ट्स प्रोजेक्ट के मैनेजर कजौरी हमाओ ने बताया कि वाल आर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल में होगा. इसमें जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के बच्चे नि: शुल्क भाग ले सकते हैं. 13 से 27 नवंबर तक बच्चों को चित्रकारी सिखायी जायेगी. 28 से 30 तक बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. स्कूल के सह निदेशक समरेश जालान ने बताया कि 15 दिवसीय चित्रकारी कार्यशाला में जापान, जर्मनी, ओमान, कतर व अर्नाकुलम, महाराष्ट्र के चित्रकार बच्चों को चित्रकारी सिखायेंगे. बच्चों को चित्रकला के माध्यम से उनके अभिव्यक्ति को उजागर किया जायेगा. फेस्टिवल की तैयारी को लेकर संस्थान के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान चित्रकारों को सहयोग करने तथा अन्य स्कूल के बच्चे को मदद करने की जानकारी दी जा रही है. संस्थान के नवीन गोयनका ने बताया कि जर्मनी के चित्रकार टोना, कोचिंग के गेसहू, जापान के अकीको डायसुके, ओमान के डगलास आदि चित्रकार भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version