profilePicture

मछली मारने के दौरान युवक डूबा, मौत

मछली मारने के दौरान युवक डूबा, मौतफोटो है 8 मेंकैप्सन- शव के पास विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के भैसाडीह गांव में शनिवार को मछली मारने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार भैंसाडीह गांव निवासी 32 वर्षीय पमपम चौधरी एनएच 31 स्थित जलकर में मछली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 10:35 PM

मछली मारने के दौरान युवक डूबा, मौतफोटो है 8 मेंकैप्सन- शव के पास विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के भैसाडीह गांव में शनिवार को मछली मारने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार भैंसाडीह गांव निवासी 32 वर्षीय पमपम चौधरी एनएच 31 स्थित जलकर में मछली मारने के लिए गया. बताया जाता है कि जैसे ही वह मछली मारने के लिए उक्त तालाब में प्रवेश किया. वह एक गहरे पानी में चला गया. बताया जाता है कि गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत तत्काल डूबने से हो गयी. परिजनों ने उसके शव को पानी से निकाल अधिकारियों को सूचना दी. बेलदौर मुखिया बेबी रानी ने बताया कि मृत के आश्रित को तत्काल दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये दिए जाने का आश्वासन दिया. घटनास्थल पर पहुंच कर मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का भी भरोसा दिया. पमपम चौधरी की की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी एवं पिता के गुजरने के बाद वह अपने पारंपरिक पेशा मछली मारकर घर की जिविका चलाता था. उसकी मौत से परिजनो पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. शव से लिपट कर परिजन फफक फफक कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version