दिन भर टीवी से चिपके रहे लोग

दिन भर टीवी से चिपके रहे लोग फोटो मेंकैप्सन: न्यूज के माध्यम से जानकारी लेते लोग.खगड़िया. आठ नवंबर को जिले वासियों की नजर सिर्फ खगड़िया विधानसभा सीट पर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में हो रहे मतगणना पर थी. सुबह आठ बजे मतगणना आरंभ होते ही लोग टीवी के पास बैठ गये और मतगणना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:44 PM

दिन भर टीवी से चिपके रहे लोग फोटो मेंकैप्सन: न्यूज के माध्यम से जानकारी लेते लोग.खगड़िया. आठ नवंबर को जिले वासियों की नजर सिर्फ खगड़िया विधानसभा सीट पर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में हो रहे मतगणना पर थी. सुबह आठ बजे मतगणना आरंभ होते ही लोग टीवी के पास बैठ गये और मतगणना की जानकारी लेते रहे. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी मतगणना को लेकर काफी उत्सुकता नजर आयी. हर जगह लोग टीवी के माध्यम से मतगणना का रुझान लेते रहे और साथ में अपने प्रतिक्रिया भी देते दिखे. मतगणना आरंभ होने के कुछ ही समय बाद विभिन्न टीवी चैनलों पर एनडीए को अन्य दलों से आगे दिखाया जाने लगा. इससे एनडीए समर्थकों के चेहरे खिल गये, लेकिन धीरे-धीरे महागंठबंधन ने जो बढ़त बनायी वह आखिर में धमाकेदार बहुमत पर जा कर रुकी. 10 बजे के बाद से महागंठबंधन की बढ़त से एनडीए समर्थकों में निराशा थी, तो महागंठबंधन के समर्थक जोश से भर गये. शहर के कई दुकानों/सार्वजनिक जगहों पर लगाये गये टीवी की ओर लोग नजर टिकाए रहे. जहां विभिन्न पार्टियों के समर्थक अपनी-अपनी पार्टियों की स्थिति से अवगत होते रहे. ज्यों-ज्यों महागंठबंधन की सीटों की संख्या बढ़ती गयी, त्यों-त्यों इनके समर्थकों का जोश भी बढ़ता गया. वहीं मतगणना स्थल पर हारने वाले प्रत्याशी एक एक कर बाहर निकल कर जाने लगे, जबकि जीतने वाले प्रत्याशियों के बाहर निकलने के इंतजार में समर्थक डटे रहे.

Next Article

Exit mobile version