इतना सन्नाटा क्यों है भाई …
इतना सन्नाटा क्यों है भाई … फोटो मेंकैप्सन: सड़क पर पसरा सन्नाटाखगड़िया. मतगणना के परिणामों की जानकारी लेने के लिए रविवार को अधिकांश लोग घरों से नहीं निकले. सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि परिणाम की घोषणा के बाद सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गयी. शहर के अधिकांश दुकानें रविवार को बंद रहीं. लोग […]
इतना सन्नाटा क्यों है भाई … फोटो मेंकैप्सन: सड़क पर पसरा सन्नाटाखगड़िया. मतगणना के परिणामों की जानकारी लेने के लिए रविवार को अधिकांश लोग घरों से नहीं निकले. सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि परिणाम की घोषणा के बाद सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गयी. शहर के अधिकांश दुकानें रविवार को बंद रहीं. लोग अपने-अपने घरों में या तो टीवी से चिपके रहे या बाजार समिति के मतगणना केंद्र पर जीत हार की जानकारी लेते रहे. उल्लेखनीय है कि जदयू, भाजपा आदि पार्टी के अधिकांश समर्थक बाजार समिति के आसपास नजर आ रहे थे. चहल पहल सिर्फ गोशाला रोड में ही थी. हालांकि गोशाला रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी.