कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न फोटो 14 मेंकैप्सन- जीत की खुशी में पटाखा छोड़ते कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, मानसीजदयू प्रत्याशी पूनम देवी यादव की जीत पर लोगों में खुशी की लहर देखी गयी. जीत की खुशी पर लोगों ने जमकर पटाखे छोड़े. कार्यकर्ताओं की खुशी देखते ही बन रही थी. विधायक पूनम देवी यादव के गांव में भी जीत […]
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न फोटो 14 मेंकैप्सन- जीत की खुशी में पटाखा छोड़ते कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, मानसीजदयू प्रत्याशी पूनम देवी यादव की जीत पर लोगों में खुशी की लहर देखी गयी. जीत की खुशी पर लोगों ने जमकर पटाखे छोड़े. कार्यकर्ताओं की खुशी देखते ही बन रही थी. विधायक पूनम देवी यादव के गांव में भी जीत की लहर को लोग भुनाने में लगे थे. विधायक की जीत पर लोगों ने मिठाई भी बांटी. साथ ही जीत की खुशी पर अबीर-गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दी. जगह जगह कार्यकर्ताओं की टोली सुशासन की जीत कह रही थी. महिलाएं भी नीतीश कुमार की पार्टी की जीत से खुशी का इजहार कर रही थी. कार्यकर्ता बिहार में बहार हो फिर एक बार नीतीश कुमार हो पार्टी गीत को गुनगुनाकर लोगो सुनाने में लगे थे. जीत के मौके पर मानसी बाजार के लोहिया चौक पर जदयू कार्यकर्ता मोती राम, शशिभूषण गुप्ता, अजीत कुमार यादव, बबलू चंद्रवंशी, बबलू यादव, श्रीराम कुमार, रोशन गुप्ता, मनीष चन्द्रवंशी, राजो दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता पटाखे छोड़ जीत की लोगों को बधाई दिये.