कई दिग्गजों को देखना पड़ा हार का मुंह लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के अलावा हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी के पुत्र राजेश कुमार भी हारेखगड़िया. जिले के दो विधानसभा क्षेत्र के मैदान में ऐसे उम्मीदवार थे जिनकी जीत और हार पर लोग रोजाना चर्चा कर रहे थे. हर समीकरण को जोड़ और तोड़ कर भी लोग इन दो उम्मीदवार के जीत को लगभग तय मान रहे थे. लेकिन चुनाव के परिणाम ने जिले के लोगों को चौंका दिया. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस यहां अलौली से चुनाव लड़ रहे थे. जबकि हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी के पुत्र राजेश कुमार उर्फ रोहित कुमार खगड़िया के सदर विधानसभा सीट से अपना भाग्य आजमा रहे थे. लेकिन आज आये परिणाम ने जिले के लोगों को चौंका दिया.मतगणना केंद्र पर नहीं आये पारसमतगणना केंद्र पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस आये ही नहीं. एक समय के लिए मतगणना के दौरान उन्हें जब बढ़त मिली थी तो उनके कार्यकर्ताओं में मतगणना केंद्र के बाहर जश्न का माहौल था, लेकिन गिनती की गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ी उनके कार्यकर्ताओं का उमंग भी फीका होता चला गया. वहीं हम पार्टी के उम्मीदवार राजेश कुमार मतगणना केंद्र पर सुबह ही पहुंच गये थे. लेकिन समय के साथ साथ उनका जोश भी ठंडा होता चला गया. और मतगणना पूर्ण होने से पहले वे निकल पड़े.
कई दग्गिजों को देखना पड़ा हार का मुंह
कई दिग्गजों को देखना पड़ा हार का मुंह लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के अलावा हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी के पुत्र राजेश कुमार भी हारेखगड़िया. जिले के दो विधानसभा क्षेत्र के मैदान में ऐसे उम्मीदवार थे जिनकी जीत और हार पर लोग रोजाना चर्चा कर रहे थे. हर समीकरण को जोड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement