जीत के बाद समर्थक जश्न में डूबे

जीत के बाद समर्थक जश्न में डूबेखगड़िया. सबसे पहले मतगणना केंद्र पर बेलदौर के जदयू प्रत्याशी पन्ना लाल सिंह पटेल पहुंचे. वे मतगणना केंद्र पहुंचने के लिए शनिवार को ही खगड़िया पहुंच गये थे. 13425 मतों से विजयी घोषित किये गये. श्री पटेल के समर्थक भी दिन भर लगे रहे. श्री पटेल के घर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 10:15 PM

जीत के बाद समर्थक जश्न में डूबेखगड़िया. सबसे पहले मतगणना केंद्र पर बेलदौर के जदयू प्रत्याशी पन्ना लाल सिंह पटेल पहुंचे. वे मतगणना केंद्र पहुंचने के लिए शनिवार को ही खगड़िया पहुंच गये थे. 13425 मतों से विजयी घोषित किये गये. श्री पटेल के समर्थक भी दिन भर लगे रहे. श्री पटेल के घर पर समर्थकों की भीड़ लगी रही. घर पर जश्न का माहौल था. मतगणना केंद्र से बाहर निकलते ही सैकड़ों समर्थकों ने नारे लगाना शुरू कर दिया. सांभवी सदन में मनी दीवालीसदर विधायक पूनम देवी यादव के निवास स्थान सांभवी सदन में भी रविवार को दीपावली जैसा माहौल था. सांभवी सदन चुकती में सैकड़ों समर्थकों की भीड़ लगी रही. रह-रह कर समर्थक नीतीश व लालू के साथ पूनम देवी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इस दौरान पूर्व विधायक रणवीर यादव व जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव भी लोगों की बधाई स्वीकार कर रहे थे. साथ ही वे लोगों को भी बधाई दे रहे थे. पूर्व मंत्री के घर पर भी था जश्न का माहौल बिहार सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री सह परबत्ता विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक आरएन सिंह के घर पर भी जश्न का माहौल था. समर्थक गाजे बाजे के साथ नारे लगा रहे थे. वहीं सर्मथकों द्वारा नीतीश लालू के साथ आनएन सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. गुलजार हुआ पावर हाउस रोड अलौली विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए राजद प्रत्याशी चंदन राम के आवास पावर हाउस रोड सन्हौली भी गुलजार हो गया था. रविवार की देर रात तक समर्थक उनके घर पर डटे रहे. इस दौरान समर्थक रह-रह कर लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version