बैरिकेडिंग कर जगह-जगह जांच
खगड़िया : विधानसभा चुनाव का मतगणना शुरू होने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. चौक चौराहों पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. वाहनों की सर्वाधिक जांच गोशाला रोड, अस्पताल रोड में की जा रही थी. गोशाला रोड में मतगणना केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग की […]
खगड़िया : विधानसभा चुनाव का मतगणना शुरू होने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. चौक चौराहों पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. वाहनों की सर्वाधिक जांच गोशाला रोड, अस्पताल रोड में की जा रही थी. गोशाला रोड में मतगणना केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग की गयी थी. जहां पर पुलिस बल सभी आने जाने वाले लोगों को जांच कर रहे थे.
मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. मतगणना के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे. अंदर प्रवेश करने वाले योग्य सभी लोगों की जांच की जा रही थी. मतगणना केंद्र के अंदर एसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एएसपी द्वारा विधानसभा वार बनाये गये मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल को लगाया गया था. साथ ही बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बल की भी तैनाती की गयी थी.
पार्टी कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा
मतगणना के परिणाम की घोषणा होने से पहले जदयू, भाजपा आदि पार्टी कार्यालय में रविवार को सन्नाटा पसरा रहा. पार्टी के कार्यकर्ता या तो मतगणना केंद्र के आसपास नजर आ रहे थे या टीवी से चिपक कर परिणामों की जानकारी ले रहे थे.