चाइनीज पटाखों से सजा बाजार
चाइनीज पटाखों से सजा बाजार प्रतिनिधि, गोगरीबाजारों में चाइनीज पटाखों का जादू लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. बाजार में ऐसे कई पटाखे हैं जो आग लगाये बिना अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इन पटाखों में आग लगाने की जरूरत नहीं है. केवल खींचने व दबाने से यह आवाज के साथ फूटेंगे. जमालपुर […]
चाइनीज पटाखों से सजा बाजार प्रतिनिधि, गोगरीबाजारों में चाइनीज पटाखों का जादू लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. बाजार में ऐसे कई पटाखे हैं जो आग लगाये बिना अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इन पटाखों में आग लगाने की जरूरत नहीं है. केवल खींचने व दबाने से यह आवाज के साथ फूटेंगे. जमालपुर बाजार में लगी पटाखों की दुकानों में ऐसे पटाखों की धूम मची हुई है.यह बाजार ज्यादातर चायनीज पटाखों से सजा हुआ है. दीपावली के करीब आने के साथ ही पटाखों की खरीदारी शुरू हो गई है. पटाखा बाजार में सोमवार को लोगों ने अपने परिवार के साथ मनपसंद आतशिबाजी की खरीदारी की. इनमें चायनीज पटाखों के अलावा रंग बिरंगे ऐसे अनार भी शामिल हैं जिनका दुकानदार आधे घंटे तक रंग बिखेरने का दावा कर रहे हैं. इसके अलावा बच्चों के लिए मजेदार पटाखों की भी यहां कोई कमी नहीं है. पटाखा से बाजार इक्का दुक्का दुकानों को छोड़कर पूरी तरह सज चुका है.कहीं हजारों की बिक्री तो कहीं खुल रहा है खाता दुकानदारों की मानें तो शहरवासियों का रुझान आतिशबाजी की खरीदारी की ओर है लेकिन अभी दीपावली के एक दिन शेष होने के कारण ज्यादातर ग्राहक पटाखों की खरीदारी के लिए बुधवार का इंतजार कर रहे हैं. बाजार में पटाखों की दुकान सजाए बैठे दुकानदार बताते हैं कि शहरवासियों के रुझान को देखते हुए दीपावली तक पटाखा का कारोबार करेंगे. दीपावली के दिन खरीदारों की संख्या और बढ़ेगी.