एटीएम कार्ड बदल उड़ाये 66 हजार

एटीएम कार्ड बदल उड़ाये 66 हजार महेशखूंट. थाना क्षेत्र के एनएच 31 के समीप एसबीआइ के एटीएम से उचक्कों ने एटीएम बदल कर 66 हजार रुपये की निकासी कर ली. मुंगेर जिले के फरदा गांव निवासी इंद्रनाथ ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर बताया कि एटीएम से राशि निकासी के दौरान उचक्के ने उनका एटीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:02 PM

एटीएम कार्ड बदल उड़ाये 66 हजार महेशखूंट. थाना क्षेत्र के एनएच 31 के समीप एसबीआइ के एटीएम से उचक्कों ने एटीएम बदल कर 66 हजार रुपये की निकासी कर ली. मुंगेर जिले के फरदा गांव निवासी इंद्रनाथ ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर बताया कि एटीएम से राशि निकासी के दौरान उचक्के ने उनका एटीएम बदल का 36 हजार की निकासी कर ली, जबकि 30 हजार रुपये की खगड़िया में एटीएम कार्ड के माध्यम से मार्केटिंग कर ली. उन्हें सूचना तब मिली जब लगातार राशि की निकासी का मैसेज उनके मोबाइल पर आ रहा था. जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक उनके एकाउंट से 66 हजार रुपये की निकासी हो चुकी थी. इंद्रनाथ ठाकुर ने बताया कि वे अपने घर से जमालपुर ससुराल जा रहे थे. महेशखूंट उतर कर एटीएम से चार हजार रुपये की निकासी की. पहले से मौजूद दो युवक उनसे बहाना बना कर एटीएम बदल लिये. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एटीएम को बंद करवा दिया गया है. मामला दर्ज कर उचक्कों की खोज की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version