सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस में लूटपाट धमारा-बदला घाट रेलवे स्टेशन के बीच पांच अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम यात्रियों से मोबाइल सहित नकदी की लूट लूट की शिकार एक यात्री ने मानसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकने के बाद दी सूचना मानसी रेल पुलिस ने दो लुटेरे को ट्रेन से पकड़ा, तीन फरार प्रतिनिधि, खगड़ियासहरसा से बरौनी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (5275) में सोमवार की रात हथियार के बल पर यात्रियों से लूटपाट का मामला सामने आया है. आधी रात के बाद हुई वारदात को धमारा व बदला घाट रेलवे स्टेशन के बीच अंजाम दिया गया. इस दौरान हथियार के बल पर मछली व्यापारी से लूटपाट की गयी. लूट की शिकार एक महिला यात्री ने मानसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकने के बाद ट्रेन में स्कॉट कर रहे जीआरपी को इसकी सूचना दी, लेकिन स्कॉट पार्टी ने इस पर कोई खास एक्शन नहीं लिया. हो-हल्ला सुन मानसी रेल थाना पुलिस तुरंत एक्शन लिया. मानसी रेलवे स्टेशन से खुल चुकी सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवा कर तलाशी ली गयी. इस दौरान दो लुटेरे रेल पुलिस की गिरफ्त में आये. पकड़े गये लुटेरे विवेक कुमार, चुल्लू यादव दोनों सलखुआ थाना क्षेत्र के सितुआहा के रहने वाले बताये जाते हैं. पूछताछ में दोनों शातिर ने पुलिस के समक्ष अपराध कबूल करते हुए अपने साथियों के नाम बताये हैं. बताया जाता है कि घटना में पांच अपराधी शामिल थे. इधर, घटना को ले सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव निवासी मछली का कारोबार करने वाली राधा देवी के बयान पर रेल थाना में मामला दर्ज कर किया गया है. राधा देवी के अनुसार सहरसा से बरौनी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से वह एक और मछली व्यापारी के साथ मानसी आ रही थी. सिमरी बख्तियारपुर से ट्रेन खुलने के बाद बोगी से अधिकांश यात्री उतर गये. कोपरिया स्टेशन पर पांच अपराधी बोगी में सवार हुए. धमारा रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद नशे में चूर पांचों अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दिया. इस दौरान सहरसा से आ रहे सुरेन्द्र पासवान को ट्रेन से फेंकने की भी कोशिश की, लेकिन आरजू मिन्नत के बाद अपराधियों ने मोबाइल सहित नकदी लेने के बाद उसे छोड़ दिया. वहीं राधा देवी का मोबाइल व नकदी छीनने के दौरान अपराधियाें ने उसके साथ मारपीट भी की. बोले रेल थानाध्यक्षमानसी रेल थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि घटना को ले प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस को चकमा देकर फरार हुए तीन अपराधियाें की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस में लूटपाट
सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस में लूटपाट धमारा-बदला घाट रेलवे स्टेशन के बीच पांच अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम यात्रियों से मोबाइल सहित नकदी की लूट लूट की शिकार एक यात्री ने मानसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकने के बाद दी सूचना मानसी रेल पुलिस ने दो लुटेरे को ट्रेन से पकड़ा, तीन फरार प्रतिनिधि, खगड़ियासहरसा से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement