मुरासी की घटना निंदनीय, संयम बरतने की जरूरत

मुरासी की घटना निंदनीय, संयम बरतने की जरूरत फोटो है 12 मेंकैप्सन- प्रेस वार्ता करते मिथिलेश निषाद बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बेला नौवाद के मुरासी गांव में दुकानदारों के साथ घटित घटना अत्यंत निंदनीय है. उक्त बातें लोजपा नेता मिथिलेश कुमार निषाद ने मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:48 PM

मुरासी की घटना निंदनीय, संयम बरतने की जरूरत फोटो है 12 मेंकैप्सन- प्रेस वार्ता करते मिथिलेश निषाद बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बेला नौवाद के मुरासी गांव में दुकानदारों के साथ घटित घटना अत्यंत निंदनीय है. उक्त बातें लोजपा नेता मिथिलेश कुमार निषाद ने मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा की जनता ने जो स्नेह दिया है वह काबिले तारीफ है. चुनावी अनुभव नहीं रहने के कारण पराजय का मुंह देखना पड़ा. नवनिर्वाचित विधायक पन्नालाल सिंह पटेल को चौथी बार जीत पर बधाई देते हुए श्री निषाद ने कहा कि विकास कार्य में वे आवश्यक राजनितिक सहयोग देंगे. विधान सभा क्षेत्र का समुचित विकास हो इसके लिए पहल भी करने का आश्वासन दिया. वही मुरासी में हुई घटना पर अपने समर्थकों को संयम बरतने की सलाह दी, ताकि सामाजिक सौहार्द कायम रहे. निर्वाचित विधायक से अपने समर्थकों पर काबू रखने की सलाह देते हुए कहा कि राजनीति में जीत-हार का चोली दामन का संबंध है. मौके पर भाजपा के ब्रजेश कुमार, लोजपा के रवि कुमार निराला, जयप्रकाश साह के अलावा एनडीए गठबंधन के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version