भिखारीघाट गांव में 606 बोतल विदेशी शराब बरामद

घटना अलौली थाना के भिखारीघाट गांव की है

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:53 PM

985 फ्रुटी शराब भी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार अलौली. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के कई साल बाद भी लगातार शराब बिक्री किये जाने की सूचना पुलिस को मिल रही है. पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद भी शराब की तस्करी चोरी-छिपे की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस को एक सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. घटना अलौली थाना के भिखारीघाट गांव की है. जहां शराब की एक बड़ी खेप डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था. जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने शराब जब्त कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की संध्या पुलिस को सूचना मिली कि भिखारीघाट गांव में शराब की बड़ी खेप पहुंचायी जा रही है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने भिखारीघाट निवासी अजब यादव के पुत्र सकलदेव यादव के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सकलदेव के घर के समीप बांसबिटी से सीमेंट लदी एक पिकअप को बरामद किया. जहां पिकअप वाहन नंबर जेएच17एसी 2903 की तलाशी ली गयी तो सभी अचंभित रह गये. पिकअप में 20 बोरा सीमेंट के बाद शराब का कार्टून लोड था. धीरे धीरे शराब की कार्टून को नीचे उतारा गया. जिसमें रॉयल स्टेज की 606 बोतल शराब सहित 985 पीस फ्रुुटी शराब बरामद हुआ. बरामद शराब की मात्रा 404 लीटर आंकी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की मात्रा 404.550 लीटर है. साथ ही 20 बोरा सीमेंट भी जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि पिकअप से दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान भिखारीघाट निवासी महेंद्र यादव के पुत्र निर्भय कुमार एवं लदौरा निवासी लालबहादुर यादव के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि शराब बरामद कर गिरफ्तार आरोपिताें को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version