19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिरनियां में काली मेला शुरू, उमड़े श्रद्धालु

शिरनियां में काली मेला शुरू, उमड़े श्रद्धालु फोटो है 23 व 24 मेंकैप्सन- मां काली की प्रतिमा व खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि, गोगरी काली पूजा को लेकर जिले में भक्तिमय वातावरण बना है. क्षेत्र शिरनियां स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिरों में मंत्रोच्चारण के बीच मां काली की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की गई. पूजा के बाद मईया […]

शिरनियां में काली मेला शुरू, उमड़े श्रद्धालु फोटो है 23 व 24 मेंकैप्सन- मां काली की प्रतिमा व खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि, गोगरी काली पूजा को लेकर जिले में भक्तिमय वातावरण बना है. क्षेत्र शिरनियां स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिरों में मंत्रोच्चारण के बीच मां काली की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की गई. पूजा के बाद मईया का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. मां का पट खुलते ही महिलाओं व श्रद्धालुओं ने मां को खोइछा, प्रसाद आदि चढ़ाया गया. शिरनियां दक्षिणेश्वर काली स्थान पर भक्त की गुरुवार की सुबह से ही काफी संख्या में भक्तों ने मां का दर्शन किया. वहीं मां काली की पूजा के अवसर पर गुरुवार को छागर की बली भी दी गयी. वहीं रात्रि के समय कफन नाटक का भी मंचन किया गया. जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से लोगों को आकर्षित किया. कलाकारों ने सुंदर चित्रण अभिनय के माध्यम से किया. जिसे देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये. मेले के प्रथम दिन पूजा के अवसर पर शिरनियां और छोटी चक के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन आलोक प्रियदर्शी के पिता सह मेला व्यवस्थापक इंजीनियर वीरेंद्र मिश्र नें किया. वही मैच समाप्ति तक शिरनियां के और से श्रवण कुमां नें छोटी चक पर दो गोल दागकर मैच जीत लिया. मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मेला कमेटी के मेला व्यवस्थापक वीरेंद्र मिश्र की ओर से वोलेंटियर की विशेष चौकसी थी. इधर मेला को लेकर मेला स्थल एवं चौक चौराहे पर पुलिस बल भी मुस्तैद रही. मां काली पूजा अर्चना करने वालों की काफी भीड़ गुरुवार को भी लगी रही. उल्लेखनीय है कि गोगरी के शिरनियां दक्षिणेश्वर काली स्थान की काफी महत्ता है तथा यहां दूर दूर से लोग पूजा अर्चना करने आते हैं. यहां दीपावली की रात काली प्रतिमा स्थापित की जाती है तथा दो दिन बाद विसर्जन की जाती है. जय मां काली के जय घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा. मंदिर प्रांगण सहित विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात किए गए थे तथा नियुक्त दंडाधिकारी और गोगरी सीओ चन्दन कुमार व थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र मिश्र , एसआइ माधव कुमार शांति व्यवस्था हेतु लगातार गश्त करते दिखे. वहीं मौके पर अध्यक्ष नरेश मोहन मिश्र , रामप्रकाश मिश्र , अनंत मिश्र ,अशोक मिश्र , सुभंकर मिश्र , संजय कुमार , भगवान मिश्र आदि की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें