घाटों पर लोगों की सुरक्षा का रखें ध्यान : एसपी

खगड़िया : छठ घाटों पर लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखे. पुलिस गश्ती को तेज करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों को दी. उन्होंने कहा कि मां काली के विसर्जन के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि सुबह में छठ घाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 9:13 PM

खगड़िया : छठ घाटों पर लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखे. पुलिस गश्ती को तेज करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों को दी. उन्होंने कहा कि मां काली के विसर्जन के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी सतर्क रहें.

उन्होंने कहा कि सुबह में छठ घाट पर जाने से पहले संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष घाटों पर पुलिस बल के साथ गश्ती करेंगे. साथ ही देर शाम अर्ध देकर लौटने के दौरान भी पुलिस पदाधिकारी लोगों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. उन्होंने केस का निष्पादन तथा वारंटी की गिरफ्तारी करने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि अपराध अभिलेख को एक सप्ताह के अंदर दुरूस्त कर समर्पित करें. एसपी ने वर्षो से फरार अपराधियों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती के अलावा लंबित मामलों को अविलंब निपटाने को कहा गया है.

बैठक में सदर एसडीपीओ रामानंद सागर, अवर पुलिस निरीक्षक के अलावे थानाध्यक्ष मो महफुज आलम, मो. इरशाद खां, महेश कुमार, प्रतोष कुमार, किरण कुमारी, शशि कुमार, रंजीत कुमार रजक, सुनील कुमार सहनी, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version