पूजा साम्रगी की हो रही खरीदारी

भीड़ रहने के कारण लोगों को प्रत्येक मार्ग व चौक पर जाम का सामना करना पड़ रहा था खगड़िया: जिले के बाजार में बुधवार को लोक आस्था के महापर्व को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की. सुबह से ही बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ इतनी अधिक थी कि लोगों का पैदल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 1:26 AM

भीड़ रहने के कारण लोगों को प्रत्येक मार्ग व चौक पर जाम का सामना करना पड़ रहा था

खगड़िया: जिले के बाजार में बुधवार को लोक आस्था के महापर्व को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की. सुबह से ही बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ इतनी अधिक थी कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल था. बाजार में भीड़ रहने के कारण लोगों को लोगों को प्रत्येक मार्ग व चौक पर जाम का सामना करना पड़ रहा था. आस्था के इस महापर्व को लेकर स्थानीय बाजार में लोगों की गहमा-गहमी काफी बढ़ गयी. चौक-चौराहों व दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. उत्साह व उल्लास के साथ पर्व मनाने की जुगत में लोग पूजा सामग्री फल, अगरबत्ती व अन्य जरूरत के समान खरीदने में जुटे हैं. बाजार में बढ़ी महंगाई के बावजूद श्रद्धालु इस महापर्व को मनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे. पर्व को लेकर प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों व सड़कों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है.

बाजार में खरीदारी कर रहे सुरेश, धीरज, अमरजीत, सुनैना देवी, छोहारी देवी आदि ने बताया कि लोक आस्था का यह महा पर्व साल में एक बार आता है. इसलिए महंगाई के बारे में क्या सोचना. बाजार में फुटकर विक्रेताओं ने तो कब्जा जमा ही रखा है वहीं स्थानीय जंकशन के पूर्वी छोड़ पर रेलवे ट्रैक पर भी बाजार बना दिया है. इसी रेलवे ट्रेक पर साग सब्जी फल आदि की बिक्री की जाती है. भीड़ रहने के कारण इसी ट्रेक पर गत दिन महिला पुरुष सहित बच्चों की मौत हो गयी है. बीते मंगलवार को उसी रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी थी. इस घटना से भी लोगों ने कोई सीख नहीं ली है. वहीं निवर्तमान एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल की पहल पर कई माह रेलवे ट्रेक पर दुकान नहीं लगायी गयी थी. लोगों ने इस बाजार को हटाये जाने की मांग आरपीएफ व जीआरपी से की है.

Next Article

Exit mobile version