घाटों पर होगी पुलिस बल की तैनाती
घाटों पर होगी पुलिस बल की तैनाती परबत्ता. प्रखंड में छठ पूजा को लेकर अंचल प्रशासन ने विभिन्न घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आदेश जारी किया है. सीओ के ज्ञापांक 2286 दिनांक 12 नवंबर 15 के अनुसार अंचल के सभी राजस्व कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि वे 17 नवंबर को संध्या में […]
घाटों पर होगी पुलिस बल की तैनाती परबत्ता. प्रखंड में छठ पूजा को लेकर अंचल प्रशासन ने विभिन्न घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आदेश जारी किया है. सीओ के ज्ञापांक 2286 दिनांक 12 नवंबर 15 के अनुसार अंचल के सभी राजस्व कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि वे 17 नवंबर को संध्या में तथा 10 नवंबर को सुबह के अर्ध्य के समय अपने हलका अंतर्गत पड़ने वाले घाटों पर उपस्थित रहेंगे.इसके अलावा इस पत्र में घाटों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के लिये थानाध्यक्षों को भी सूचित किया गया है. वहीं सीओ ने राजस्व कर्मचारी किशोर कुमार को अगुवानी घाट पर तथा रंजनी रंजन को कुरहा घाट पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था करने का आदेश दिया है.