17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नींद में रेलवे अधिकारी, अवैध काम जारी

नींद में रेलवे अधिकारी, अवैध काम जारी आईओडब्लू कार्यालय के सामने खुलेआम चल रहा अवैध ऑटो स्टैंडआरपीएफ और जीआरपी के सामने हो रहा अवैध गोरखधंधा रेल प्रशासन व आरपीएफ के बीच मेमो में उलझा अवैध धंधे पर कार्रवाई रेल अधिकारी के सामने अवैध स्टैंड संचालन से कटघरे में रेलवे प्रशासन पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप […]

नींद में रेलवे अधिकारी, अवैध काम जारी आईओडब्लू कार्यालय के सामने खुलेआम चल रहा अवैध ऑटो स्टैंडआरपीएफ और जीआरपी के सामने हो रहा अवैध गोरखधंधा रेल प्रशासन व आरपीएफ के बीच मेमो में उलझा अवैध धंधे पर कार्रवाई रेल अधिकारी के सामने अवैध स्टैंड संचालन से कटघरे में रेलवे प्रशासन पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप संचालित स्टैंड बना अवैध कमाई का जरियाअधिकारी के आने की सूचना पर रेलवे की जमीन पर से हटाया जाता है अतिक्रमण रेल अधिकारियों के लौटते ही फिर से शुरू हो जाता है अतिक्रमण का गोरखधंधा प्रतिनिधि, खगड़िया रेलवे अधिकारी के आंखों के सामने अवैध धंधे संचालित होने से रेल प्रशासन सवालों के घेरे में है. सब कुछ जानते हुए अधिकारियों की नींद खुलने का नाम नहीं ले रहा है. लिहाजा रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कारोबार का गोरखधंधा जोर शोर से जारी है. यूं तो रेलवे की जमीन पर हर ओर अतिक्रमण का जाल फैला है लेकिन आईओडब्लू कार्यालय के सामने अवैध ऑटो स्टैंड के संचालन से रेल प्रशासन कटघरे में है. खगडि़या रेलवे स्टेशन से पश्चिम भगत टोला गांव के समीप रेलवे की खाली जमीन पर महीनों से खुलेआम अवैध ऑटो स्टैंड का संचालन किया जा रहा है. भगत टोला गांव के समीप रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर संचालित अवैध स्टैंड से विभिन्न गांवों के लिये ऑटो खुलती है. यहां से बछौता, चातर, घुरनमोड़, इचरुआ, कामाथन, अलौली आदि जगहों के लिये ऑटो का परिचालन होता है. इधर, आंखों के सामने हो रहे इस अवैध कामों को रोकने की बजाय रेल प्रशासन के आंखें मूंद ले रहा है. सूत्रों की मानें तो अवैध वसूली के रहमोकरम पर अवैध ऑटो स्टैंड संचालन हो रहा है. बताया जाता है कि इस अवैध ऑटो स्टैंड के संचालित होने के पीछे नजराना का खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है. लिहाजा अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. हालांकि रेलवे व आरपीएफ के अधिकारी अवैध ऑटो स्टैंड के एवज में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली से इंकार कर रहे हैं लेकिन पश्चिमी ढाला के समीप रेलवे की खाली जमीन पर संचालित अवैध ऑटो स्टैंड के दाल में काला की ओर इशारा कर रही है. सैकड़ों ऑटो का रोज हो रहा परिचालन आईओडब्लू कार्यालय के सामने संचालित अवैध ऑटो स्टैंड से रोजाना 100 से 150 ऑटो खुलती है. इतना ही नहीं अवैध ऑटो स्टैंड से करीब 50 मीटर की दूरी पर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक का आवास भी स्थित है. साथ ही जीआरपी थानाध्यक्ष भी यहीं पास मंे रहते हैं. इतने अधिकारियांे के आंखांे के सामने हो रहे चल रहे अवैध खेल के कारण अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है. रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. चाहे रेलवे की जमीन पर अवैध ऑटो स्टैंड हो या अनाधिकृत रुप से दुकान लगाने का मामला हो. सारे अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया है. – एमके अग्रवाल, डीआरएम, सोनपुर. रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक या फिर आईओडब्लू के द्वारा मेमो मिलते ही तुरंत अतिक्रमण हटा दिया जायेगा. सच्चाई यह है कि अतिक्रमण को ले आरपीएफ द्वारा कई बार पत्र भेजने के बाद भी स्थानीय रेलवे प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. – लालजी भारती, सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ, सोनपुर मंडल रेलवे की जमीन खाली करवाने के लिये रेलवे सुरक्षा बल को कई बार मेमो दिया गया है लेकिन अतिक्रमण हटाने की दिशा मंे कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. – प्रवीण कुमार, स्टेशन अधीक्षक, खगड़िया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें