पंचायत विकास राशि पर चली कटौती की कैंची
पंचायत विकास राशि पर चली कटौती की कैंची चौथम. पंचायत के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए मिलने वाली राशि पर कटौती की कैंची चली है. जिसके कारण पंचायत का विकास अवरूद्ध हो रहा है. पूर्व में पंचायत के विकास के लिए 13 वीं वित्त , बीआरजीएफ की राशि दी जाती थी. सरकार के […]
पंचायत विकास राशि पर चली कटौती की कैंची चौथम. पंचायत के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए मिलने वाली राशि पर कटौती की कैंची चली है. जिसके कारण पंचायत का विकास अवरूद्ध हो रहा है. पूर्व में पंचायत के विकास के लिए 13 वीं वित्त , बीआरजीएफ की राशि दी जाती थी. सरकार के नये नियम के तहत बीआरजीएफ तथा 13 वीं वित्त को समाप्त कर दिया गया. अब पंचायत का विकास अब केवल 14 वीं एवं चतुर्थ वित्त राशि से हो पायेगा. सरकार ने 14 वीं वित्त के तहत प्रखंड के हर पंचायत को 13 लाख 51 हजार 24 रुपये राशि विकास के लिए पंचायत के खाते में भेजी जा चुकी है. निर्देशित प्रावधान के तहत 14 वीं वित्त योजना राशि पंचायत में जलापूर्ति,सड़क की रोशनी, स्वच्छता, कब्रिस्तान की चाहरदिवारी आदि में खर्च किये जायेंगे. कहते हैं मुखिया पंचायत के मुखिया मनोज कुमार, सरिता देवी, त्रिवेणी पासवान ने कहा पंचायत विकास योजनाओं की कटौती पंचायत राज व्यवस्था पर कुठाराधात है. विकास योजनाओं में कटौती जनहित में सरकार की सकारात्मक सोच नहीं है.