बाहर से ताला, पर बगल से बिकती है शराब
बाहर से ताला, पर बगल से बिकती है शराब गोगरी. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए भले ही प्रशासन ने शराब दुकान में ताला लगाने का निर्देश दे दिया हो. लेकिन इस प्रखंड के कई कंपोजिट दुकान में बाहर से लगे ताला के भीतर से कर्मी अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान […]
बाहर से ताला, पर बगल से बिकती है शराब गोगरी. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए भले ही प्रशासन ने शराब दुकान में ताला लगाने का निर्देश दे दिया हो. लेकिन इस प्रखंड के कई कंपोजिट दुकान में बाहर से लगे ताला के भीतर से कर्मी अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान करते रहते हैं. जबकि उत्पाद विभाग सभी दुकानों को रात के 10 बजे तक बंद करने की दावे कर रहा है. बंदी रहने के पूर्व ही शराब को अलग से हटा लिया जाता है और ग्राहकों को ऊंची कीमत पर बेचा जाता है. पर्व के दौरान भी ऐसी स्थिति देखने को मिलता है. शराब दुकान बाहर से बंद होने के बावजूद भी दुकानदार द्वारा चोरी चुपके शराब की बिक्री की जा रही थी. जिसके एवज में ज्यादा रकम भी वसूली जा रही थी. बासुदेवपुर पंचायत में अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क पर शिरनियां में शराब की दुकान में बगल दरवाजे से खुले आम ग्राहकों को सुविधा दिया जा रहा था.