संभलकर आयें, दलदल में फंसने का खतरा

परबत्ता : प्रखंड के दक्षिणी छोर पर स्थित उत्तरवाहिनी गंगा नदी तट अगुवानी घाट पर इन दिनों दलदल के कारण आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर वाहन लेकर घाट तक आने वालों लोगों को प्रतिदिन इस दलदल में फंसने के कारण कठिनाइयां होती हैं. प्रतिदिन इस घाट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:40 PM

परबत्ता : प्रखंड के दक्षिणी छोर पर स्थित उत्तरवाहिनी गंगा नदी तट अगुवानी घाट पर इन दिनों दलदल के कारण आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर वाहन लेकर घाट तक आने वालों लोगों को प्रतिदिन इस दलदल में फंसने के कारण कठिनाइयां होती हैं. प्रतिदिन इस घाट पर गंगा स्नान करने के लिये सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं.

इसके अलावा दूर दूर से लोग यहां शवों का दाह संस्कार करने आते हैं. इस क्रम में जानकारी के अभाव में यहां प्रतिदिन वाहनों का फंसना आम हो गया है. ऊपर से देखने में समतल और सूखी जमीन पर जाते ही वाहन सीधे दलदल में धंस जाते हैं. लोक आस्था का पर्व छठ में 17 तथा 18 नवंबर को इन घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.

ऐसे में आशंका है कि जानकारी के अभाव में लोगों को परेशानी हो सकती है. हालांकि छठ के दौरान अंचल प्रशासन द्वारा विभिन्न घाटों पर जल की गहराई प्रदर्शित करने के लिये बेरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन दलदल के लिए किसी प्रकार का चिह्न नहीं लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version