ऑटो चालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
ऑटो चालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां महेशखूंट. थाना क्षेत्र में कई ऑटो चालक बिना नंबर प्लेट के ही सड़क पर धड़ल्ले से ऑटो चला रहे है. जिससे विभागीय नियमों की अनदेखी हो रही है. महेशखूंट से गोगरी, जमालपुर एवं महेशखूंट करूआ मोड़ रोड, पसराहा जाने वाली कई ऑटो चालक अपने ऑटो को बिना नंबर […]
ऑटो चालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां महेशखूंट. थाना क्षेत्र में कई ऑटो चालक बिना नंबर प्लेट के ही सड़क पर धड़ल्ले से ऑटो चला रहे है. जिससे विभागीय नियमों की अनदेखी हो रही है. महेशखूंट से गोगरी, जमालपुर एवं महेशखूंट करूआ मोड़ रोड, पसराहा जाने वाली कई ऑटो चालक अपने ऑटो को बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ा रहे हैं. जबकि कई ऑटो चलाने वाले चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. जिससे यात्रा करने वाले लोगों को भय के साये में यात्रा करनी होती है. कई बार गोगरी-जमालपुर, करूआ मोड़ रूट में अप्रशिक्षित चालकों की वजह से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवहन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान दे तो कई अवैध ऑटो व ड्राइवर को ऐसा करने से रोका जा सकता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अवैध नवंबर से चलने वाली ऑटो चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.