ओवरलोडिंग पर नहीं लग रही है लगाम

ओवरलोडिंग पर नहीं लग रही है लगाम खगड़िया : खगड़िया से बखरी जाने वाली जीप, टेंपो पर ओवरलोडिंग धड़ल्ले से जारी है. इस पर ब्रेक लगाने में परिवहन विभाग असफल साबित हो रहा है. ओवरलोडिंग के कारण ही खगड़िया-अमनी-माड़र पथ में टेम्पों के पलटने से टेंपो के छत पर बैठे युवक की मौत बीते एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:40 PM

ओवरलोडिंग पर नहीं लग रही है लगाम

खगड़िया : खगड़िया से बखरी जाने वाली जीप, टेंपो पर ओवरलोडिंग धड़ल्ले से जारी है. इस पर ब्रेक लगाने में परिवहन विभाग असफल साबित हो रहा है. ओवरलोडिंग के कारण ही खगड़िया-अमनी-माड़र पथ में टेम्पों के पलटने से टेंपो के छत पर बैठे युवक की मौत बीते एक माह पूर्व हो गयी थी.

वहीं खगड़िया से बखरी की ओर जाने-आने वाले छोटी वाहनों पर ओवरलोडिंग एवं जर्जर सड़क होने के कारण यात्रा करने वाले लोग अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं.

Next Article

Exit mobile version