सच्चा गुरु बड़े भाग्य से मिलता है

सच्चा गुरु बड़े भाग्य से मिलता हैफोटो है 20 मेंकैप्सन- प्रवचन करते संत प्रतिनिधि, बेलदौरमहिनाथनगर गांव में रविवार रात को मासिक संतमत सत्संग की द्वितीय पाली में आचार्य चतुरानंद जी महाराज ने कहा कि सच्चा गुरु बड़े भाग्य से मिलता है. मिल जाये तो जीवन को अंधकार से निकाल कर आध्यात्मिक सुख का आनंद कराते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 10:36 PM

सच्चा गुरु बड़े भाग्य से मिलता हैफोटो है 20 मेंकैप्सन- प्रवचन करते संत प्रतिनिधि, बेलदौरमहिनाथनगर गांव में रविवार रात को मासिक संतमत सत्संग की द्वितीय पाली में आचार्य चतुरानंद जी महाराज ने कहा कि सच्चा गुरु बड़े भाग्य से मिलता है. मिल जाये तो जीवन को अंधकार से निकाल कर आध्यात्मिक सुख का आनंद कराते हुए प्रकाश का दर्शन कराता है. स्वामी वेदानंद जी महाराज ने सत्संग प्रेमियों को भक्ति के गुर रहस्य से अवगत कराते हुए कहा कि गुरु के बताये सत्कर्म व सदमार्ग पर चलकर जीवन में सुख व शांति पा सकते हैं. लोग सुख प्राप्ति के लिए यत्र तत्र भटकते रहते हैं. सत्संग के महिमा का बखान करते हुए कहा कि ईश्वर सबों में निवास करते हैं. जरुरत है इसे खोजने की. जिसने इसका सुक्ष्म तरीके से अध्ययन किया, उसने इसे प्राप्त कर लिया. वेदानंद बाबा ने कहा कि संतों के द्वारा मिले ज्ञान मात्र से ही ईश्वर की प्राप्ति हो जाती है. जो मनुष्य ऐसा नहीं कर पाते हैं, वे पूरी जिंदगी सुख के लिए तड़पते रह जाते हैं. मौके पर अजीत बाबा, विद्यानंद सिंह, हरेकृष्ण सिंह, अंजू देवी, शंकर सिंह, लाल सिंह, हीरा सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version