खगड़िया में डूबने से सात की मौत

खगड़िया में डूबने से सात की मौत खगड़िया. छठ पर्व के दौरान जिले में अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को दो व बुधवार को पांच लोगों की डूबने से मौत हो गयी है. मानसी में दो, अलौली में दो, चौथम में एक, गोगरी में एक तथा खगड़िया में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:42 PM

खगड़िया में डूबने से सात की मौत खगड़िया. छठ पर्व के दौरान जिले में अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को दो व बुधवार को पांच लोगों की डूबने से मौत हो गयी है. मानसी में दो, अलौली में दो, चौथम में एक, गोगरी में एक तथा खगड़िया में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. चौथम में शव नहीं मिलने पर आक्रोशित लोगों ने कैथी के समीप बुधवार की देर शाम सड़क जाम कर दिया. हालांकि पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद जाम हटा लिया गया. घाट बनाने के दौरान अलौली थाना क्षेत्र के मोहरा गांव के नंगरा घाट में डूबने से 20 वर्षीय मोहरा घाट निवासी अरविंद साह व अलौली गढ़ घाट में डूबने से 19 वर्षीय वकील रजक की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि ग्रामीणों व गोताखोर के सहयोग से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मानसी थाना क्षेत्र के ठाठा गांव निवासी झकसू यादव के पुत्र 18 वर्षीय बमबम कुमार तथा राजाजान निवासी राजीव यादव के पुत्र 20 वर्षीय गोरेलाल यादव की डूबने से मौत हो गयी. मानसी थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि बमबम का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया है. गोरेलाल के शव की खोज की जा रही है. चौथम थाना क्षेत्र में कैथी गांव में डूबने से 17 वर्षीय विवेक कुमार की मौत मंगलवार को हो गयी. शव नहीं मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने बुधवार की देर शाम कैथी के समीप सड़क जाम कर दिया. गोगरी में छठ पर्व के दौरान बुधवार को डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. जीएन बांध के समीप उगते सूर्य को अर्घ्य देने से पहले कई किशोरियां नदी में स्नान कर रही थीं. इसी दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने से प्रेम भगत की 15 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी डूब गयी. हालांकि ग्रामीणों ने अन्य चार लड़कियों को बचा लिया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version