सात दिवसीय छठ मेला आरंभ,मंत्री ने किया उद्घाटन
परबत्ता : प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत नयागांव गोढियासी में बुधवार को सात दिनों तक चलने वाला छठ मेला आरंभ हुआ. मेला का उद्घाटन परबत्ता मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री प्रभुदयाल सहनी ने फीता काटकर किया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मेला के आयोजन की परंपरा को आपसी मेल जोल […]
परबत्ता : प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत नयागांव गोढियासी में बुधवार को सात दिनों तक चलने वाला छठ मेला आरंभ हुआ. मेला का उद्घाटन परबत्ता मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री प्रभुदयाल सहनी ने फीता काटकर किया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मेला के आयोजन की परंपरा को आपसी मेल जोल और भाईचारा बढाने के लिये अहम बताया.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लक्ष्मण सहनी,प्रमोद चौधरी,शैलेश सिंह, मो गयासुद्दीन,अशोक सिंह आदि ने संबोधित किया. वहीं मौके पर राजेश, निरंजन,नित्यानंद मंडल,रामसेवक मंडल, मनीष कुमार,सुबोध मंडल समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता तुरंतलाल मंडल ने तथा संचालन जयप्रकाश मंडल ने किया. इस मेले में छठ माई की आकर्षक प्रतिमा के साथ साथ नाट्य प्रतियोगिता,वॉलीबॉल प्रतियोगिता लोगों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र है.
जबकि इसके अलावा विदेशिया नाच पार्टी,कोरस झांकी,टॉवर झूला,मौत का कुआं, मीना बाजार, ब्रेक डांस, सर्कस आदि अन्य आकर्षण है. मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष शशिकांत मंडल तथा सचिव शंभू मंडल ने बताया कि मेला में 22 नवंबर को मैरा के महिला नाट्यकला मंच द्वारा नाटक का मंचन होगा तथा मेला में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष अखिल कुमार राय उर्फ मंटू राय करेंगे.
नाट्य प्रतियोगिता में नयागांव गोढियासी,सतीशनगर,कवेला,बड़ी मैरा, नयागांव पचखुट्टी तथा झंझरा गांव के नाट्य कलामंच की टीमें भाग लेंगी. वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डुमरिया खुर्द, डुमरिया बुजुर्ग, सिराजपुर, कन्हैयाचक, सतखुट्टी, नयागांव गोढियासी की टीमें भाग लेंगी. मेला 18 से 25 नवंबर तक चलेगा.