देर रात तक लोगों ने कार्यक्रम का उठाया लुत्फ

देर रात तक लोगों ने कार्यक्रम का उठाया लुत्फ फोटो है 15 मेंकैप्सन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक पूनम देवी यादव प्रतिनिधि, मानसीप्रखंड के छोटी बलहा गांव बुधवार को छठ पूजा पर नवयुवक नाट्य कला मंच द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 9:42 PM

देर रात तक लोगों ने कार्यक्रम का उठाया लुत्फ फोटो है 15 मेंकैप्सन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक पूनम देवी यादव प्रतिनिधि, मानसीप्रखंड के छोटी बलहा गांव बुधवार को छठ पूजा पर नवयुवक नाट्य कला मंच द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. चुनाव जीतने के बाद उनका पहला दौरा बलहा में हुआ. ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. विधायक ने कहा कि जनता के आशीर्वाद का ही फल है कि चौथी बार आपका स्नेह मिला है. आपके मान सम्मान व विकास के लिए सदैव लड़ती रहूंगी. बलहा ही नही समस्त गांव के लोगों ने जो आशीर्वाद दिया है. उसके लिए सदैव ऋणी रहूंगी. उपमुखिया अजीत कुमार सिंह ने कहा कि बलहा की धरती विकास स्वरूपा विधायक को नमन करती है. राजाराम सिंह ,राजनीति प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख दशरथ यादव ने भी विधायक को जीत की बधाई दी. इसके बाद गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत से रात्रि शमां को बांधे रखा. बंगाल व बिहार से आये डांसर रात भर लोगों को झूमाते रहे. मौके पर जदयू के मो रिजवान, पूर्व मुखिया संजीव यादव, पूर्व पंसस दीपक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बरुण कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version