7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ मैया की प्रतिमा विसर्जित

छठ मैया की प्रतिमा विसर्जितफोटो है-1कैप्सन-विसर्जन के लिए जाते श्रद्धालुप्रतिनिधि, खगड़ियानययुवक छठ पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को छठ मैया के प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी. श्रद्धालुओं ने प्रतिमा के साथ शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया. समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि शहर के थाना रोड […]

छठ मैया की प्रतिमा विसर्जितफोटो है-1कैप्सन-विसर्जन के लिए जाते श्रद्धालुप्रतिनिधि, खगड़ियानययुवक छठ पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को छठ मैया के प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी. श्रद्धालुओं ने प्रतिमा के साथ शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया. समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि शहर के थाना रोड होते हुये एनएसी रोड, मील रोड, एसडीओ रोड, सागरमाल चौक, स्टेशन रोड, राजेन्द्र चौक सहित सीढ़ी घाट में छठ प्रतिमा का विसर्जन पूजा अर्जना के बाद विसर्जित किया गया. समिति के महामंत्री पवन कुमार ने बताया कि विसर्जन के दौरान भक्तगणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं भक्तगण एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जय छठ मैया के उद्घोष लगाते हुए विसर्जन में हिस्सा लिया. वहीं समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. विसर्जन के दौरान पुलिस बल तैनात थे. श्रद्धालु भक्ति गीतों पर जमकर थिरके. शहर का चप्पा-चप्पा भक्ति गीत से गुंजायमान हो उठा. लोग छठ माता के अंतिम दर्शन के लिए अपने घरों से बाहर निकलकर पूजा अर्चना करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें