अलौली से नक्सली एरिया कमांडर बोनू गिरफ्तार

अलौली से नक्सली एरिया कमांडर बोनू गिरफ्तारबेगुसराय पुलिस, एसटीफ व खगड़िया पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता अलौली थाना क्षेत्र पचराहा बहियार के गन्ने के खेत में लिये हुए था शरण बोनू को ले गयी बेगूसराय पुलिस, पूछताछ में खुलेंगे कई राज बीते दिनों बेगूसराय में सैप जवान की हत्या मामले में पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 9:58 PM

अलौली से नक्सली एरिया कमांडर बोनू गिरफ्तारबेगुसराय पुलिस, एसटीफ व खगड़िया पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता अलौली थाना क्षेत्र पचराहा बहियार के गन्ने के खेत में लिये हुए था शरण बोनू को ले गयी बेगूसराय पुलिस, पूछताछ में खुलेंगे कई राज बीते दिनों बेगूसराय में सैप जवान की हत्या मामले में पुलिस को थी तलाश ————-प्रतिनिधि, खगड़ियाबेगूसराय में मोस्टवांटेड नक्सली को खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के पचराहा बहियार से गुरुवार को दबोचने में पुलिस सफल रही. बेगूसराय पुलिस, एसटीएफ व खगड़िया पुलिस के सीमावर्ती क्षेत्र में किये गये संयुक्त ऑपरेशन के दौरान यह कामयाबी मिली है. गिरफ्तार बोनू सादा को बेगूसराय पुलिस अपने साथ ले गयी है. बीते दिनों बेगूसराय में एक सैप जवान की पीट-पीट कर हत्या मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. बेगूसराय का है रहनेवालाबेगूसराय के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुशमहोत गांव निवासी बोनू सादा कई वर्षों से नक्सली गतिविधि में संलिप्त था. अब पूछताछ के दौरान कई खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है. बता दें कि खगड़िया जिले के अलौली व गंगौर थाना क्षेत्र में पूर्व से नक्सली सक्रिय रहे हैं. हाल के दिनों में नक्सली गतिविधि के लिहाज से बोनू सादा की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान कर चल रही है. इससे पूछताछ में सैप जवान हत्या सहित कई खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है.दोनों जिलाें की पुलिस व एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में अलौली थाना क्षेत्र के पचराहा बहियार से नक्सली बोनू सादा को गिरफ्तार किया गया है. उसे बेगूसराय पुलिस अपने साथ ले गयी है. रामानंद सागर, एसडीपीओ, अलौली

Next Article

Exit mobile version