जन सहयोग से बनाया गया सड़क
जन सहयोग से बनाया गया सड़क खगड़िया. सदर प्रखंड के गोशाला रोड स्थित एसबीआई बैंक होते हुए सन्हौली गांव जाने वाली सड़क जनसहयोग से बनायी गई है. बैंक रोड निवासी हेमंत कुमार उर्फ डब्लू, पैक्स चेयरमेन राजेश कुमार, दीपक मिश्र एवं मंजय मंडल आदि ने बताया कि वर्षो से बैंक रोड की सड़क पर चलना […]
जन सहयोग से बनाया गया सड़क खगड़िया. सदर प्रखंड के गोशाला रोड स्थित एसबीआई बैंक होते हुए सन्हौली गांव जाने वाली सड़क जनसहयोग से बनायी गई है. बैंक रोड निवासी हेमंत कुमार उर्फ डब्लू, पैक्स चेयरमेन राजेश कुमार, दीपक मिश्र एवं मंजय मंडल आदि ने बताया कि वर्षो से बैंक रोड की सड़क पर चलना लोगों को मुश्किल हो रहा था. जन सहयोग से उक्त पथ पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है. हेमंत ने बताया कि अब बैंक पहुंचने वाले ग्राहक व सन्हौली गांव जाने-आने वाले लोगों को कठिनाई नहीं होगी.