महेशखूंट बस स्टैंड खंडहर में तब्दील

महेशखूंट बस स्टैंड खंडहर में तब्दील महेशखूंट. एनएच 31 स्थित बस स्टैंड आज सरकारी उपेक्षा के कारण खंडहर में तब्दील हो गया है. जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी अजित कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी मैथ्यू के द्वारा बनाया गया बस स्टैंड आज वीरान पड़ा है. 26 स्टॉल, शुलभ शौचालय, यात्री शेड एवं पेय जल की व्यवस्था पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 10:15 PM

महेशखूंट बस स्टैंड खंडहर में तब्दील महेशखूंट. एनएच 31 स्थित बस स्टैंड आज सरकारी उपेक्षा के कारण खंडहर में तब्दील हो गया है. जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी अजित कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी मैथ्यू के द्वारा बनाया गया बस स्टैंड आज वीरान पड़ा है. 26 स्टॉल, शुलभ शौचालय, यात्री शेड एवं पेय जल की व्यवस्था पांच एकड़ में फैला स्टैंड आज चोर उच्चकों को अड्डा बना हुआ है. करोड़ों रुपये की लागत से बने स्टैंड पर गाड़ी नहीं लग कर एनएच 31 मुख्य मार्ग पर जहां से पूर्णिया, पटना, गोगरी, जमालपुर, सहरसा जाने वाली रोड है, वहां सड़कों पर वाहनों काफिला लगा रहता है. महेशखूंट बस स्टैंड के बगल में महेशखूंट रेलवे स्टेशन एवं हॉस्पिटल पड़ता है. यहां से कुछ ही दूरी पर महेशखूंट थाना भी पड़ता है. फिर भी आज किसी पदाधिकारी का ध्यान इस तरफ नहीं है. महेशखूंट आसाम रोड मुख्य मार्ग को हर समय बड़ी, छोटी गाड़ियों से भरा रहने के कारण रोड जाम रहता है.

Next Article

Exit mobile version