खगड़िया ने छपरा को सात विकेटों से हराया
खगड़िया ने छपरा को सात विकेटों से हराया प्रतिनिधि, खगड़ियायुवा खेल कला सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित बीनू माकड़ अंडर 17 जिला स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुवार को खगड़िया ने छपरा को सात विकेटों से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी टीम का स्थान सुनिश्चित कर लिया. टीम कोच देवराज पंडित […]
खगड़िया ने छपरा को सात विकेटों से हराया प्रतिनिधि, खगड़ियायुवा खेल कला सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित बीनू माकड़ अंडर 17 जिला स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुवार को खगड़िया ने छपरा को सात विकेटों से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी टीम का स्थान सुनिश्चित कर लिया. टीम कोच देवराज पंडित ने बताया कि प्रतियोगिता मुधबनी के खेल मैदान में चल रही है.पहले मुकाबले में खगड़िया की टीम ने मुंगेर को 8 विकेट से हराया. दूसरे मैच में खगड़िया की टीम ने भोजपुर की टीम को 9 विकेट से हराया. वहीं तीसरे मुकाबले में मुजफ्फरपुर टीम को 8 विकेट एवं गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में छपरा को सात विकेटों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि छपरा टीम के विरूद्ध खगड़िया टीम के सोनू ने आतिशी पारी खेलते हुए नाबाद 54 रन बनाये. वहीं सर्वेश तिवारी की फिरकी गेंद के सामने विपक्षी टीम नतमस्तक होते दिखे. उन्होंने हैट्रिक लेते हुए चार विकेट अपने नाम किये. खगड़िया टीम 21 नवंबर को पटना बनाम भागलपुर टीम के विजेता के साथ सेमीनफाइनल मैच खेलेगी. हीं पूर्व जिला क्रिकेटर प्रेम कुमार, रविश चन्द्रा, पवन कुमार, राकेश कुमार राजा, सुधीर कुमार, मनोज कुमार, जावेद अली, सुमित सूरी, दीपक कुमार, रवि पर्वतियार, अशोक कुमार, मुकेश यादव, मोहित आर्यन, अजीत कुमार ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी है.