बिजली विभाग की लापरवाही बनी मौत का सबब

बिजली विभाग की लापरवाही बनी मौत का सबबफोटो है 17 मेंकैप्सन- घर की छत से गुजरा हाइटेंशन तार प्रतिनिधि, गोगरी बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा मासूम समेत दो लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. शुक्रवार को हाइवोल्टेज बिजली के के तार की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत हो गयी. घटना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:41 PM

बिजली विभाग की लापरवाही बनी मौत का सबबफोटो है 17 मेंकैप्सन- घर की छत से गुजरा हाइटेंशन तार प्रतिनिधि, गोगरी बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा मासूम समेत दो लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. शुक्रवार को हाइवोल्टेज बिजली के के तार की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित छात्रों ने बिजली विभाग के ऊपर जमकर हल्ला मचाया. जानकारी के अनुसार झौवा बहियार का रहने वाला का छात्र अंशु कुमार जमालपुर में रहकर पढ़ाई करता था. अंशु दोपहर को छत पर खेलते खेलते हाइटेंशन वायर की चपेट में आ गया. अंशु को करंट की चपेट में आता देख उसके चाचा पवन पटेल ने उसे बचाने का प्रयास किया. इससे वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version