वद्यिुत आपूर्ति बाधित होने से लोग नहीं देख सके सीएम का शपथ ग्रहण समारोह

विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोग नहीं देख सके सीएम का शपथ ग्रहण समारोह गोगरी. जमालपुर नगर पंचायत क्षेत्र के जमालपुर बायपास में करंट की घटना के बाद पिता पुत्र की मौत के कारण विभाग को विद्युत आपूर्ति बाधित करना पड़ा. जिसके कारण क्षेत्र के लोग दो बजे से गांधी मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 10:14 PM

विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोग नहीं देख सके सीएम का शपथ ग्रहण समारोह गोगरी. जमालपुर नगर पंचायत क्षेत्र के जमालपुर बायपास में करंट की घटना के बाद पिता पुत्र की मौत के कारण विभाग को विद्युत आपूर्ति बाधित करना पड़ा. जिसके कारण क्षेत्र के लोग दो बजे से गांधी मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री के महाशपथ ग्रहण समारोह को नहीं देख पाये. अचानक विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोेगों में आक्रोश तो हुआ. लेकिन जैसे ही लोगों को करंट की घटना का पता चला लोगों का गुस्सा समाप्त हो गया. लोग विद्युत विभाग को कोसते दिखे. ऐसे कितने घर हैं जहां आसपास से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरा है. वहां आज तक विभाग द्वारा नंगे तार में कवर नहीं लगाया गया है. जबकि लोगों ने कई बार इसकी लिखित शिकायत विभागीय अधिकारियों से की है. बावजूद इसके अधिकारी इस कार्य में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इसका नतीजा शुक्रवार को दोपहर देखने को मिला जब करंट से पिता पुत्र की जान चली गयी.

Next Article

Exit mobile version