अधर में अटका मनरेगा योजना
अधर में अटका मनरेगा योजना मनरेगा में मजदूर भूखमरी की दौर में चौथम. अधर में अटकी रोजगार सेवक नौकरी के कारण विगत दो वर्षों से मनरेगा योजना लंबित दौर में चल रही है. प्रखंड के 13 पंचायतों में पूर्व से चल रहे 40 योजना अधर में अटकी है. रोजगार सेवक नहीं रहने के कारण लंबित […]
अधर में अटका मनरेगा योजना मनरेगा में मजदूर भूखमरी की दौर में चौथम. अधर में अटकी रोजगार सेवक नौकरी के कारण विगत दो वर्षों से मनरेगा योजना लंबित दौर में चल रही है. प्रखंड के 13 पंचायतों में पूर्व से चल रहे 40 योजना अधर में अटकी है. रोजगार सेवक नहीं रहने के कारण लंबित योजनाओं की विभागीय प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है. फलस्वरूप योजना राशि की भुगतान नहीं हो पायी. राशि भुगतान नहीं होने से जॉब कार्ड धारी मजदूरी से वंचित है. उपरोक्त लंबित योजना मद में लगभग 13 लाख रुपया अटका है. प्रखंड में मनरेगा योजनाओं मे तहत ईएफएमएस के प्रक्रिया के तहत 14 सौ जॉब कार्डधारी बनाये गये. योजना कार्य अधर में अटके रहने से जॉब कार्डधारी काम से वंचित है. मनरेगा योजना में सौ दिनों का रोजगार गारंटी शर्त महफूज हो रही है. रोजगार सेवक अपनी सेवा शर्त की मांग को लेकर विगत दो वर्षों से हड़ताल एवं रिजाइन की दौर के कारण विभाग ने इंदिरा आवास सहायक को प्रभार सौंपने का आदेश निकला. लेकिन इंदिरा आवास सहायक को भी प्रभार नहीं सौंपे जाने के कारण आदेश खटाई में पड़ गया. रोजगार सेवक के बगैर मनरेगा योजना खटाई में पड़ जाने पर विभाग ने वैकल्पिक नहीं अपनायी गयी.