ग्रामीण आवास सहायकों की समीक्षा बैठक
ग्रामीण आवास सहायकों की समीक्षा बैठकबेलदौर. प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कक्ष में ग्रामीण आवास सहायकों की समीक्षा बैठक हुई . बैठक में बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने लंबित कार्यो की समीक्षा कर तत्परता से उसे पूरा करने का निर्देश सभी आवास सहायकों को दिया. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 14-15 के लक्ष्य 1154 के विरुद्ध […]
ग्रामीण आवास सहायकों की समीक्षा बैठकबेलदौर. प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कक्ष में ग्रामीण आवास सहायकों की समीक्षा बैठक हुई . बैठक में बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने लंबित कार्यो की समीक्षा कर तत्परता से उसे पूरा करने का निर्देश सभी आवास सहायकों को दिया. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 14-15 के लक्ष्य 1154 के विरुद्ध अब तक कितने लाभुको ने आवास निमार्ण कार्य पूर्ण कर लिया. इसकी अद्यतन जानकारी से कार्यालय को अवगत हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराये. जिससे लाभुक को द्वितीय किस्त की राशि दी जा सके. उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले लाभुकों को नियमानुसार नोटिस तामिला करने की भी बात कही. मौके पर प्रभारी जीपीएस संजीव कुमार, आवास पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार ,लेखापाल आकाश कुमार ,समेत आवास सहायक धमेन्द्र कुमार ,अरविंद कुमार ,सुधिर कुमार ,पिंकी कुमारी ,निधि कुमारी आदि उपस्थित थी .