जर्जर नंगे हाइटेंशन तार से मंडरा रहा खतराशुक्रवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हुई थी चाचा-भतीजे की मौतकई मकानों की छत से गुजरा है नंगा हाइटेंशन तारलचर विद्युत व्यवस्था से लोग परेशान, बार बार टूटकर गिरता है विद्युत तारबीते वर्ष 11 नबंबर की शाम को भी जमालपुर बाजार में गिरा था विद्युत तारप्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल क्षेत्र में लचर विद्युत व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र में मकान की कई छत से होकर हाई टेंशन विद्युत तार गुजरता है. लेकिन अधिकारी बेखबर होकर चैन की नींद सो रहे हैं. शुक्रवार को जमालपुर बायपास में एक मकान की छत से तार गुजरने के कारण करंट की चपेट में आने से आठ वर्षीय अंशु कुमार व चाचा पवन पटेल की मौत हो गयी. वहीं जर्जर तार के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. हालांकि क्षेत्र में वर्षों पूर्व लगी विद्युत तार को बदल की कवर केबल लगाया गया है. बीते वर्ष 11 नवंबर जमालपुर बाजार में तार टूट कर गिरी और बड़ा हादसा होते होते टल गया था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जमालपुर बाजार में तार टूटकर गिरा. यह संयोग था कि टूट कर गिरा तार अन्य तारों में उलझ कर सड़क से उपर ही रह गया था. संयोगवश उस वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं गुजर रहे थे और टूटे तार को देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था. जिससे लोग जहां के तहां रुक गये थे और लोगों ने तत्काल पास ही स्थित ट्रांसफाॅर्मर से लाइन काटी और ग्रिड को इसकी सूचना दी. जबकि इसके पूर्व नवल किशोर टोला व रामपुर रोड सहित कई जगहों पर तार गिरने की घटना हो चुकी है.कहते हैं जेई जेई रामाश्रय सिंह ने बताया कि केबल तार बाजार सहित गांव में भी लगाया जा रहा है. सर्वे करा कर हाइटेंशन तार में भी कवर लगाया जायेगा.
BREAKING NEWS
जर्जर नंगे हाइटेंशन तार से मंडरा रहा खतरा
जर्जर नंगे हाइटेंशन तार से मंडरा रहा खतराशुक्रवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हुई थी चाचा-भतीजे की मौतकई मकानों की छत से गुजरा है नंगा हाइटेंशन तारलचर विद्युत व्यवस्था से लोग परेशान, बार बार टूटकर गिरता है विद्युत तारबीते वर्ष 11 नबंबर की शाम को भी जमालपुर बाजार में गिरा था विद्युत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement