बकरी ने दिया विचत्रि बच्चे को जन्म
बकरी ने दिया विचित्र बच्चे को जन्म विचित्र बच्चे को देखने उमड़ी लोगों की भीड़चौथम. प्रखंड के भिडि़या गांव में शनिवार की सुबह एक बकरी ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया. जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. ग्रामीण कभी बकरी के बच्चे को मनुष्य का बालक कह रहे थे तो कभी पशु […]
बकरी ने दिया विचित्र बच्चे को जन्म विचित्र बच्चे को देखने उमड़ी लोगों की भीड़चौथम. प्रखंड के भिडि़या गांव में शनिवार की सुबह एक बकरी ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया. जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. ग्रामीण कभी बकरी के बच्चे को मनुष्य का बालक कह रहे थे तो कभी पशु का विचित्र बच्चा. अद्भुत अवतार को देख सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. पशुपालक महेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बकरी पहले मानव हमशक्ल जैसे विचित्र बच्चे को जन्म दी. फिर दूसरा बकरी का एक बच्चा जन्म दिया. विचित्र पहला बच्चा एक घंटे के बाद ही मर गया. जबकि दूसरा बकरी का बच्चा सुरक्षित है.