विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज
विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज गोगरी . विधानसभा चुनाव खत्म होते ही क्षेत्र में पंचायत चुनाव की सरगर्मी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है. जिले में त्रि स्तरीय चुनाव की तैयारियां जोर से चल रही हैं. गोगरी प्रखंड के पुराने और नये प्रत्याशी ताल भी ठोक रहे हैं. गांव का […]
विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज गोगरी . विधानसभा चुनाव खत्म होते ही क्षेत्र में पंचायत चुनाव की सरगर्मी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है. जिले में त्रि स्तरीय चुनाव की तैयारियां जोर से चल रही हैं. गोगरी प्रखंड के पुराने और नये प्रत्याशी ताल भी ठोक रहे हैं. गांव का मुखिया बनने के लिए प्रत्याशी तैयारी में अभी से जूट गये हैं. ग्राम प्रधान बनने की चाहत में प्रत्याशी घर घर जाकर ग्रामवासियों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की गुजारिश कर रहे हैं. पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी अभी से ही गांव की गलियों में घूमकर हाथ जोड़कर मतदान अपने पक्ष में करने को कह रही हैं. गांव के विकास का हर वादा कर वोटरों को लुभाने का काम चरम पर है. अपनी बातों में उलझा कर उनका मत हथियाने की फिराक में है. इधर गांव गांव में दर्जनों प्रत्याशियों के खड़े होने से मतदान में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. छोटों को गले लगाकर बड़ों को काका भाई कहकर हाथ जोड़कर पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेने में जुटे हुए हैं.